Katrina Kaif Facts : बात आज कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जो एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ 9 दिसंबर को होने जा रही अपनी शादी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. विक्की और कैटरीना की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेन्स रिसॉर्ट में होने जा रही है. बहरहाल, आज हम आपको कैटरीना कैफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प फैक्ट्स बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे.
क्या आपको पता है कि कैटरीना ने 14 साल की उम्र से ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी? जी हां, एक्ट्रेस ने हवाई में हुई एक ब्यूटी कांटेस्ट जीतने के बाद एक ज्वेलरी ब्रांड का एड किया था. उस वक्त एक्ट्रेस की उम्र 14 साल थी. कैटरीना लंदन में काफी समय तक अलग-अलग ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग कर चुकी हैं.
कैटरीना कैफ का असली नाम कैटरीना टरक्वॉट है. नाम बदलने के पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है. असल में साल 2003 में फिल्म ‘बूम’ में कैटरीना नज़र आई थीं. फिल्म की प्रोड्यूसर आयेशा श्रॉफ को उनका सरनेम ‘टरक्वॉट’ भारतीय ऑडियंस के लिए थोड़ा कठिन लगा. ऐसे में ‘कैफ’ सरनेम सामने आया और तब से ही कैटरीना के नाम के आगे यह सरनेम जुड़ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ को ऊंचाई और अंधेरे से बहुत डर लगता है. खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था.
वहीं, कैटरीना कैफ कुछ मान्यताओं में भी विश्वास रखती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपनी किसी भी फिल्म के रिलीज होने से पहले कैटरीना कैफ मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर, माउंट मैरी चर्च और अजमेर दरगाह ज़रूर जाती हैं.
काम से 'बेहद जरूरी' ब्रेक लेकर वेकेशन एंजॉय कर रहीं मृणाल ठाकुर, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
साल 2026 में बड़े पर्दे पर गर्दा उड़ाएंगी ये मल्टी स्टारर फिल्में, लिस्ट में बॉर्डर 2 भी शामिल
रेहान वॉड्रा की गर्लफ्रेंड अवीवा बेग की 10 तस्वीरें, प्रियंका गांधी की होने वाली बहू हैं बेहद खूबसूरत
Year Ender 2025: साल 2025 में इन बड़े बजट की फिल्मों ने मेकर्स को किया कंगाल, हुईं बुरी तरह फ्लॉप, लिस्ट के नाम चौंका देंगे
कितने पढ़े-लिखे है अगस्त्य नंदा? जानें अमिताभ बच्चन के नाती की एजुकेशन क्वालीफिकेशन
रेहान वाड्रा की शादी तय होने के दावों के बीच बीजेपी नेता का बयान- अब मामा राहुल भी कर लें, तब ठीक से चलेंगे
क्या करती हैं अवीवा बेग, जो बनने वाली हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की बहू?
टीवी के बाद अब ईशा मालवीय बड़े पर्दे पर मचाएंगी धूम, हाथ लगी ये पंजाबी फिल्म, पॉपुलर एक्टर संग करेंगी रोमांस
खालिदा जिया के निधन के बाद BPL मैच हुए रद्द, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने जताया शोक