Volvo ने नए अवतार में पेश की ये लग्जरी SUV, कीमत 71.90 लाख रुपये, जानिए कैसे हैं फीचर्स?
Volvo XC60 Facelift: वोल्वो कार के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 2.0‑लीटर 48V माइल्ड‑हाइब्रिड टर्बो‑पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 250bhp की पीक पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

वोल्वो कार इंडिया ने भारत में अपनी लग्जरी एसयूवी Volvo XC60 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी को मौजूदा जेनरेशन से लगभग तीन साल बाद पेश किया गया है. हालांकि ग्लोबली इसे कुछ महीनों पहले लॉन्च किया गया था. कंपनी ने XC60 की एक्स-शोरूम कीमत 71.90 लाख रुपये रखी है. आइए जानते हैं कि वोल्वो की इस नई कार के फीचर्स और पावरट्रेन कैसा है और मार्केट में गाड़ी किन्हें टक्कर देगी?
Volvo की इस गाड़ी में नई ग्रिल को डायगोनल स्लैट डिजाइन के साथ लाया गया है और आगे की ओर नए बंपर और एलॉय व्हील्स लगाए हैं. इसके अलावा रियर टेल-लाइट्स के डिजाइन को स्मोक्ड फिनिश के साथ लाया गया है. इससे ये कार और ज्यादा प्रीमियम लग रही है. इसका बड़ा बदलाव 11.2‑इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो कि गूगल बेस्ड है और बड़ी स्क्रीन आसानी से यूज की जा सकती है.
Volvo XC60 Facelift के फीचर्स
Volvo कार में 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, नैप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री और मसाजिंग फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. गाड़ी के कलर ऑप्शन में भी बदलाव किया गया है, जिसे दो नए शेड्स Forest Lake और Mulberry Red में पेश किया गया, इसके साथ ही पहले की तरह Crystal White, Onyx Black, Denim Blue, Bright Dusk और Vapour Grey जैसे ऑप्शन भी मौजूद रहेंगे.
वोल्वो कार का कैसा है पावरट्रेन?
Volvo XC60 Facelift के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें पहले की तरह 2.0‑लीटर 48V माइल्ड‑हाइब्रिड टर्बो‑पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 247‑250bhp की पीक पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही AWD सिस्टम, 8‑स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. साथ ही कार में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम मिलता है, जो इंजन को ज्यादा पावर का सपोर्ट देता है और फ्यूल एफिशिएंसी को बढ़ाता है. मार्केट में यह कार सीधे तौर पर Mercedes GLC, BMW X3 और Audi Q5 जैसी लग्जरी एसयूवी को टक्कर दे सकती है.
यह भी पढ़ें:-
पेट्रोल का झंझट खत्म! सिर्फ 8 हजार रुपये की EMI पर मिल जाएगी Tata Tiago EV, रेंज भी ज्यादा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















