क्रेटा-विटारा को टक्कर देने वाली Toyota की ये गाड़ी मिल रही सस्ती, जानें डिस्काउंट की डिटेल्स
Toyota Hyryder Discount Offers: भारतीय बाजार में मिड-साइज SUV की मांग तेजी से बढ़ रही है. टोयोटा हायराइडर पर कंपनी अच्छा डिस्काउंट लेकर आई है. आइए इसकी डिटेल्स जान लेते हैं.

Discount Offer On Toyota Hyryder : भारतीय ऑटो बाजार में मिड-साइज SUVs की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति विटारा जैसे विकल्पों के बीच अब टोयोटा हायराइडर भी एक जबरदस्त दावेदार बन चुकी है. टोयोटा ने मई 2025 में अपनी Hyryder SUV पर 68,000 तक की छूट देने की घोषणा की है. यह छूट सीमित समय और स्टॉक के लिए है और ग्राहक अपनी नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से इसकी पुष्टि कर सकते हैं.
टोयोटा हायराइडर के फीचर्स
टोयोटा हायराइडर को एक प्रीमियम और फीचर से लैस मिड-साइज SUV के रूप में तैयार किया गया है. इसमें एक बड़ा 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें फुल-LED हेडलैंप, एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, और 6-एयरबैग्स जैसी सेफ्टी सुविधाएं दी गई हैं. कार में ABS, EBD और ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं.
ड्राइव को और स्टाइलिश बनाने के लिए इसमें 17-इंच अलॉय व्हील्स और टोयोटा का स्मार्ट i-Connect सॉफ्टवेयर दिया गया है, जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. इन सभी सुविधाओं की वजह से टोयोटा हायराइडर एक सुरक्षित, आरामदायक और टेक्नोलॉजी-समृद्ध SUV बन जाती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
टोयोटा हायराइडर में 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5500rpm पर 86.63 bhp की पावर और 4200rpm पर 121.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जो स्मूथ और आरामदायक ड्राइविंग का फील देता है. इसके अलावा, टोयोटा हायराइडर का CNG वेरिएंट भी मौजूद है, जिसमें मैनुअल ट्रांसमिशन ही मिलता है और इसका क्लेम्ड माइलेज 26.6 KM/KG तक है. यह SUV उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और फ्यूल एफिशिएंसी की तलाश में हैं.
कितना मिल रहा छूट?
बता दें कि टोयोटा हायराइडर पर मिल रही 68,000 रुपये तक की अधिकतम छूट आपके शहर, चुने गए वेरिएंट और डीलरशिप पर निर्भर करती है. इसलिए किसी भी डील को फाइनल करने से पहले अपने नजदीकी टोयोटा शोरूम से छूट से जुड़ी सटीक जानकारी जरूर प्राप्त करेंल और खरीदारी से पहले सभी डिटेल्स अच्छी तरह से जान लें.
ये भी पढ़ें:-
टोयोटा की इस SUV पर जबरदस्त डील! मई में ग्राहकों को मिल रहा बड़ा फायदा,जानें पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















