Upcoming Mid Weight Bikes: रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने के लिए नई मिड वेट मोटरसाइकिल्स लाने वाली हैं हीरो, होंडा और बजाज
हार्ले डेविडसन X 440, जिसका निर्माण भारत में हीरो मोटोकॉर्प करेगी, भारत में सबसे सस्ती हार्ले-डेविडसन बाइक होगी, जो 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी.

New Bikes Arriving: मिड-वेट मोटरसाइकिल सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है. कंपनी ने पिछले साल दुनियाभर में सालाना 2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री की है. जिसमें कंपनी का विदेशों में सेगमेंट का 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी जबकि भारत में इसका 90 प्रतिशत हिस्सा था. अपनी बाजार हिस्सेदारी को और विस्तार देने के उद्देश्य से, रॉयल एनफील्ड इस वित्तीय वर्ष में चार नए मॉडल लाने की तैयारी कर रही है. जिसमें हिमालयन 450 रोडस्टर और शॉटगन 650 के साथ दो अन्य मॉडल शामिल हैं.
जल्द आएंगे नए मॉडल्स
रॉयल एनफील्ड के इस दबदबे को चुनौती देने के लिए हीरो मोटोकॉर्प, होंडा और बजाज ऑटो इस सेगमेंट में अगले कुछ महीनों में लगभग एक दर्जन बाइक पेश करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प इस साल के अंत तक एक नई मिडिलवेट मोटरसाइकिल पेश करने वाली है. जिसे कंपनी हार्ले-डेविडसन के साथ मिलकर विकसित करेगी.
न्यू जेनरेशन केटीएम 390 ड्यूक
बजाज ऑटो ने 2023 के अंत या 2024 की शुरुआत में न्यू जेनरेशन केटीएम 390 ड्यूक को लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें नई एंगुलर एलईडी हेडलाइट, तेज टैंक श्राउड के साथ फ्यूल टैंक, एग्जॉस्ट सिस्टम और टेललाइट के साथ बाइक के डिजाइन में सुधार किया जाएगा. इसमें नया ट्रेलिस फ्रेम और एल्युमिनियम सबफ्रेम मिलेगा. नई केटीएम 390 ड्यूक में अपग्रेडेड टीएफटी डिस्प्ले के साथ ट्वीक्ड ब्रेक्स मिलने की संभावना है. इसमें एक 399cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 43.5PS की पावर और 37Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
हार्ले डेविडसन X 440
हार्ले डेविडसन X 440, जिसका निर्माण भारत में हीरो मोटोकॉर्प करेगी, भारत में सबसे सस्ती हार्ले-डेविडसन बाइक होगी, जो 440cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन के साथ आएगी. यह 30bhp की पावर और 40Nm का टार्क जेनरेट करेगा.
यह भी पढ़ें :- कुल 16 वेरिएंट्स में मौजूद है टाटा की ये फीचर लोडेड कार, 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















