भारत में एक नए अवतार में वापस लौट रही है Skoda Superb, शानदार फीचर्स के साथ मिलेगा मॉडर्न लुक
New Generation Skoda Superb: स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ ही प्रीमियम मैटेरियल देखने को मिलेगा. इसमें आपको कंट्रोल भी मिलेगा, जिससे आप अलग-अलग फंक्शन को कस्टमाइज कर सकते हैं.

Skoda Suberb Launching in India: स्कोडा इंडिया भारत में नई सुपर्ब सेडान लाने की तैयारी कर रही है, जोकि टोयोटा कैमरी जैसी कारों को टक्कर देगी. नई स्कोडा सुपर्ब लेटेस्ट जनरेशन वर्जन है, जोकि पहले से ज्यादा खूबसूरत है. स्कोडा की यह कार लेटेस्ट जनरेशन इंटीरियर के साथ आएगी.
इसका मतलब यह है कि स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर में आपको बड़ी स्क्रीन के साथ ही प्रीमियम मैटेरियल देखने को मिलेगा. इसमें आपको कंट्रोल भी मिलेगा, जिससे आप अलग-अलग फंक्शन को कस्टमाइज कर सकते हैं. नई स्कोडा सुपर्ब को पूरी तरह से इम्पोर्ट किया जाएगा.
ओवरऑल लुक काफी मॉडर्न
पहले की सुपर्ब से तुलना की जाए तो इसके मैटेरियल की क्वालिटी काफी बेहतर हुई है. इसके साथ ही इसका लुक भी काफी मॉडर्न है. इसकी बड़ी स्क्रीन कोडियाक जैसी है और सबसे खास बात यह है कि स्कोडा सुपर्ब में आपको पीछे की तरफ ज्यादा स्पेस मिलता है.
Skoda Suberb के शानदार फीचर्स
स्कोडा सुपर्ब में आपको ADAS जैसी ज्यादा टेक्निक मिलती है. सुपर्ब को टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ-साथ डीजल में भी लाया जा सकता है. डीजल DSG ऑटोमैटिक स्टैन्डर्ड के साथ एक 4-सिलेंडर यूनिट होगी.
ग्लोबल मार्केट में मौजूद फीचर्स की बात करें तो स्कोडा सुपर्ब में एंबियंट लाइटिंग सिस्टम, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, हीटिंग और वेंटिलेशन फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, एक पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग और यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग दिए गए हैं. इस सेडान में नया 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है.
ADAS समेत मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए सुपर्ब में मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) मिलता है. इस ADAS तकनीक में ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन एसिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
यह भी पढ़ें:-
कितने डाउन पेमेंट पर आपके हाथ में होगी Land Rover Defender की चाबी? यहां जानें EMI का हिसाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















