Mahindra पेश करने जा रही Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन, जानिए गाड़ी में क्या होगा खास?
New Mahindra Concept Car: महिंद्रा 15 अगस्त को भारतीय बाजार में नया कॉन्सेप्ट मॉडल पेश करने वाली है, इस SUV का नाम विजन.टी (Vision.T) होगा. आइए इसकी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं.

New Mahindra Concept Car: महिंद्रा एक बार फिर कुछ नया और खास पेश करने की तैयारी में है. कंपनी 15 अगस्त 2025 को अपने खास इवेंट "Freedom_NU" में एक नई कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV Vision.T को दुनिया के सामने लाने जा रही है. यह वही तारीख है जब महिंद्रा आमतौर पर अपनी अगली पीढ़ी की नई टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को पेश करती है. आइए Vision.T के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से जानतो हैं.
महिंद्रा Vision.T में मिल सकता है खास फीचर्स
महिंद्रा ने Vision.T के तकनीकी स्पेसिफिकेशन्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन जो जानकारियां अब तक सामने आई हैं और जो टीजर में दिखाई दी हैं, उनके आधार पर यह SUV बेहद एडवांस और फ्यूचरिस्टिक होने की उम्मीद है.
सबसे पहले बात करें इसके पॉवरट्रेन की, तो Vision.T एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसमें हाई परफॉर्मेंस मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके डिजाइन को देखते हुए यह साफ है कि यह ना सिर्फ शहरी उपयोग के लिए बल्कि ऑफ-रोडिंग के लिए भी तैयार की जाएगी. ऐसे में इसमें ऑल-व्हील ड्राइव यानी AWD सिस्टम मिलने की पूरी संभावना है.
Vision.T का व्हीलबेस लंबा होगा और इसके 5-डोर वर्जन में आने की संभावना जताई जा रही है, जिससे यह SUV परिवारों और एडवेंचर पसंद करने वालों दोनों के लिए एक उपयुक्त विकल्प बन सकती है. इंटीरियर की बात करें तो यह फ्यूचरिस्टिक और टेक्नोलॉजी से भरपूर होगा, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स शामिल हो सकते हैं.
Vision.T की लॉन्च डेट और लोकेशन
महिंद्रा Vision.T को आधिकारिक तौर पर 15 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित किए जाने वाले "Freedom_NU" नामक इवेंट में पेश करेगी. इस इवेंट को खास इसीलिए माना जा रहा है क्योंकि इसमें सिर्फ Vision.T ही नहीं, बल्कि कंपनी की नई "New Flexible Architecture" यानी NFA प्लेटफॉर्म और कम से कम चार अन्य कॉन्सेप्ट वाहन भी दिखाए जाएंगे.
यह इवेंट महिंद्रा की ICE (Internal Combustion Engine) और EV (Electric Vehicle) दोनों सेगमेंट के भविष्य की झलक देगा. यानी परंपरागत पेट्रोल-डीजल गाड़ियों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भी अगला अध्याय यहीं से शुरू होगा.
क्यों खास है Mahindra Vision.T?
Vision.T सिर्फ एक और इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV नहीं है, बल्कि यह महिंद्रा की भविष्य की सोच और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा का प्रतीक है. यह SUV Thar के डिजाइन और विजन को आगे बढ़ाती है, जिसे महिंद्रा ने 2023 में दुनिया के सामने पेश किया था.
Vision.T को देखा जाए तो यह ब्रांड की अगली जनरेशन इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है, जिसमें स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का शानदार मेल होगा. खास बात यह है कि यह कार युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जो आजकल टेक्नोलॉजी ईको-फ्रेंडली विकल्प के साथ स्टाइल दोनों चाहते हैं.
क्या Vision.T होगी Thar EV की अगली स्टेज?
महिंद्रा ने साल 2023 में अपनी Thar इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट पेश कर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में एक नई उम्मीद पैदा कर दी थी. अब Vision.T को उसी दिशा में अगला कदम माना जा रहा है. इसकी डिजाइन, प्लेटफॉर्म और संभावित फीचर्स इस बात की ओर इशारा करते हैं कि Vision.T वह इलेक्ट्रिक SUV हो सकती है जो Thar की विरासत को आगे ले जाएगी और आने वाले समय में इसका प्रोडक्शन वर्जन भारत की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक थार के रूप में सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा.
ये भी पढ़ें: नई बाइक में भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना इंजन हो जाएगा कबाड़! जान लें ये जरूरी टिप्स
Source: IOCL






















