Maruti की सस्ती कार मिल रही और ज्यादा सस्ती, 4.26 लाख वाली गाड़ी में मिलते हैं ये फीचर्स
Maruti S-Presso on Discount: मारुति एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.11 लाख रुपये तक हैं. ये कार 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आती है. आइए डिस्काउंट के बारे में जानते हैं.

मारुति सुजुकी की कारों की इंडियन मार्केट में खूब डिमांड रहती है. कंपनी अपनी माइक्रो एसयूवी कही जाने वाली एस-प्रेसो पर इस जुलाई शानदार डिस्काउंट दे रही है. इस महीने ये कार खरीदने पर 62 हजार 500 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा, जोकि AMT वेरिएंट के लिए है. इसके अलावा मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर 57 हजार 500 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल जाएगा. इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज बोनस शामिल हैं.
Maruti S-Presso की कीमत और फीचर्स
मारुति एस-प्रेसो की एक्स-शोरूम कीमतें 4.26 लाख रुपये से लेकर 6.11 लाख रुपये तक हैं. ये कार 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ आती है. इस हैचबैक को 8 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, जिससे खरीदारों को अपनी जरूरत के हिसाब से विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है. Maruti S-Presso एक टॉल बॉय स्टाइल वाली कार है, जो 180 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है. इसमें 14 इंच के व्हील्स मिलते हैं, जिससे खराब रास्तों पर भी यह आसानी से चलती है.
फीचर्स और पावरट्रेन
यह टॉल-बॉय स्टांस हैचबैक 8 वेरिएंट्स में आती है, जिसमें बेस मॉडल STD और टॉप वेरिएंट VXI CNG शामिल हैं. इसमें 1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68PS पावर और 90Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों में उपलब्ध है, जबकि CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स में आता है. Maruti S-Presso पेट्रोल वेरिएंट में 24.12 से 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वेरिएंट में 32.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक माइलेज देने का दावा करती है.
स्मार्ट और सेफ्टी फीचर्स
इस हैचबैक में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, और ABS+EBD जैसे फीचर्स मिलते हैं. कम बजट में बेहतर माइलेज और फीचर्स चाहने वालों के लिए Maruti S-Presso एक भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है. मारुति एस प्रेसो के माइलेज की बात की जाए तो इसके पेट्रोल MT वेरिएंट का माइलेज 24kmpl, पेट्रोल MT का माइलेज 24.76kmpl और सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 32.73 किमी/किलोग्राम है.
यह भी पढ़ें:-
Toyota Hyryder और Grand Vitara को पछाड़ नंबर-1 बनी Hyundai Creta, जानें फीचर्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















