Maruti Jimny: ग्रैंड विटारा और थार के साथ नजर आई 5-डोर जिम्नी, 2023 ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च
हम नई जिम्नी की शुरुआत ऑटो एक्सपो 2023 में होने की उम्मीद कर रहे हैं, इस प्रीमियम एसयूवी की बिक्री ग्रैंड विटारा के साथ नेक्सा शोरूम के माध्यम से की जाएगी.

Maruti Suzuki Jimny 5-Door: मारुति सुजुकी की 5-डोर जिम्नी को अब पूरे भारत में टेस्टिंग करते हुए देखा जा रहा है. हाल ही में इसे लेह में ग्रैंड विटारा और महिंद्रा थार के साथ देखा गया है. 5-डोर जिम्नी लॉन्च होने पर महिंद्रा थार के साथ मुकाबला करेगी और यह गाड़ी ऑफ-रोड और खराब स्थितियों में परफॉर्मेंस के लिए टेस्ट की जा रही है.
मारूति की पहली 4x4 कार होगी जिम्नी
ग्रैंड विटारा मारुति की पहली ऑल व्हील ड्राइव कार है, लेकिन जिम्नी 5-डोर पहली ऐसी मारुति होगी जिसमें थार की तरह एक 4x4 सिस्टम मिलेगा. साथ ही इसमें लो-रेंज के साथ ऑफ-रोड मोड भी मिलेगा. 5-वर्जन अपने 3-डोर वर्जन के लगभग समान है, जिसके बारे में हमने पहले भी बात की है. लेकिन ज्यादा लंबाई के लिए नए बॉडी पैनल और नए डोर डिजाइन के साथ ही लंबे व्हीलबेस की आवश्यकता होती है. 5-डोर जिम्नी केवल 4x4 सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी और इसे मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा.
इंजन और फीचर्स
जिम्नी 5-डोर में एक नए 1.5 L पेट्रोल इंजन के साथ पैडल शिफ्टर्स और ज्यादा एडवांस 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा. यह एक माइल्ड हाइब्रिड इंजन होगा, फुल हाइब्रिड के साथ ग्रैंड विटारा पहले ही मौजूद है. फीचर्स की बात करें तो 5-डोर जिम्नी में 3-डोर वाले ग्लोबल मॉडल की तुलना में 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, ऑफ-रोड स्पेशल डिस्प्ले के साथ टचस्क्रीन के साथ बहुत कुछ काफी बेहतर होगा. हालांकि, जिम्नी सनरूफ के साथ नहीं आएगी क्योंकि यह फीचर ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा में मिलता है.
कब होगी लॉन्च?
हम नई जिम्नी की शुरुआत ऑटो एक्सपो 2023 में होने की उम्मीद कर रहे हैं, इस प्रीमियम एसयूवी की बिक्री ग्रैंड विटारा के साथ नेक्सा शोरूम के माध्यम से की जाएगी. 5-डोर जिम्नी को जिप्सी का सक्सेसर कहा जा सकता है, यह भारत में एक प्रतिष्ठित मॉडल के तौर पर देखी जाती थी. लेकिन जिप्सी के विपरीत जिम्नी, 5-दरवाजों के साथ आएगी. जो एक फैमिली एसयूवी के रूप में भी काफी उपयुक्त है. हम ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि मारूति जिम्नी 5-डोर की कीमत भी थार के 4x4 स्टेंडर्ड के करीब होगी.
यह भी पढ़ें :-
Online Buy E-Scooter: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, 'Flipkart पर करें बुक, घर पर मिलेगी डिलीवरी'
Traffic Challan: हेलमेट पहनने के बाद भी कट जाएगा चालान, आज ही करना छोड़ दें ये काम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















