Kia Carens: किआ ने लॉन्च किया कैरेंस का नया वेरिएंट, इन खूबियों से है लैस
इस कार का मुकाबला मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होता है, जिसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है.

Kia Carens New Variant: वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने अपनी एमपीवी कार कैरेंस के लाइनअप में एक नए लग्जरी (O) वेरिएंट के साथ विस्तार किया है. जिसे इसके दो सबसे टॉप वेरिएंट्स लग्जरी और लग्जरी + के बीच में प्लेस किया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 17 लाख रुपये रखी गई है. इस नए वेरिएंट में मल्टी ड्राइव मोड्स और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ एम्बिएंट लाइटिंग और लग्जरी ट्रिम के सभी फीचर्स मौजूद हैं.
कैसे हैं फीचर्स?
किआ कैरेंस के लग्जरी (O) वेरिएंट में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी का सपोर्ट, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच कलर एमआईडी, ओटीए अपडेट के साथ किआ कनेक्ट यूआई, क्रूज कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, लेदर कवर स्टीयरिंग व्हील, एयर प्यूरीफायर, सीटबैक टेबल रो, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललैंप्स, टेलेस्कॉपिक स्टीयरिंग व्हील, अंडर सीट ट्रे, फुल लेदरेट सीट्स, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री एंड गो, एलईडी हैडलैंप्स और फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.
साथ ही इसमें सेफ्टी फीचर्स के तौर पर 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है.
पावरट्रेन
नए लग्जरी (O) वेरिएंट में 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. पेट्रोल इंजन में 160bhp पॉवर के साथ 253Nm का टॉर्क मिलता है. जबकि डीजल इंजन में 115bhp की पावर और 250 Nm का टार्क मिलता है. इन दोनों इंजनों को हाल में आरडीई मानदंडों और ई20 फ्यूल के लिए अपडेट किया गया है. इसमें 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (डीजल) और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक (टर्बो-पेट्रोल) का विकल्प मिलता है.
साथ ही इस एमपीवी में एक 1.5L, NA पेट्रोल इंजन का भी विकल्प मिलता है. जो 115bhp की पॉवर जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है.
मारुति अर्टिगा से होता है मुकाबला
इस कार का मुकाबला मुकाबला मारुति सुजुकी की अर्टिगा से होता है, जिसमें एक 1.5L NA पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें :- ग्लोबल NCAP की क्रैश टेस्टिंग में फेल हुई मारुति वैगन आर, मिली सिर्फ 1 स्टार रेटिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















