New Hatchback Cars: पिछले 3 महीनों में लॉन्च हुई हैं ये शानदार हैचबैक कारें, देखें पूरी लिस्ट
अगर आप भी नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ हैचबैक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हाल ही के कुछ महीने में लॉन्च हुई हैं, जिनमे से एक ऑप्शन देख सकते हैं.

New Launched Hatchback: भारत में सबसे अधिक हैचबैक कारों की बिक्री होती है. ऐसे में इस सेगमेंट में लगातार नई कारों की लॉन्चिंग होती रहती है. इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी हैचबैक कारों के बारे में जो पिछले कुछ महीनों में ही भारतीय बाजार में लॉन्च की गईं हैं.
टाटा टियागो एनआरजी
इस कार में स्टैंडर्ड टियागो के समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 86 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एक वैकल्पिक 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. यह कार सीएनजी में भी उपलब्ध है, जिसमें यह इंजन 73 PS की पॉवर और 95 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपये से 7.80 लाख रुपये के बीच है.
मारूति ऑल्टो के10
ऑल्टो के10 में एक 1-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS की पॉवर और 89 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक ऑप्शनल 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन CNG पर 57 PS की पॉवर और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी देखने को मिलता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है.
मारूति बलेनो
इस कार में एक 1.2-लीटर ड्यूल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पॉवर और 113 Nm टार्क आउटपुट देता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के विकल्प के साथ जोड़ा गया है. सीएनजी पर यह इंजन 77.49 PS की पॉवर और 98.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है.
पीएमवी ईएएस ई
यह एक सिटी-सेंट्रिक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है. इसमें पॉवर के लिए 48-वोल्ट का एक छोटा बैटरी पैक लगा है, जो सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 13.6 PS की पॉवर और 50 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 120 km, 160 km और 200 km जैसे तीन अलग अलग रेंज वाले विकल्प में आती है. इसकी टॉप स्पीड 70 mph है. इस कार की कीमत 4.79 लाख रुपये है.
टोयोटा ग्लैंजा
यह टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें मारुति बलेनो वाला 1.2-लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. यह इंजन 90 PS की पॉवर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एक 5-स्पीड AMT का विकल्प मिलता है. इस कार का सीएनजी वर्जन भी उपलब्ध है. इसमें आइडल-इंजन स्टार्ट/स्टॉप फीचर भी दिया गया है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 6.59 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है.
यह भी पढ़ें :- New Cars Under 10 Lakh: ये हैं दस लाख रुपये से कम में लॉन्च हुई 5 नई कारें, देखें पूरी लिस्ट
Source: IOCL























