Skoda ने अपनी एसयूवी Kushaq के फीचर्स में किया बदलाव, जानें क्या आया है अपडेट
Skoda ने भारत परियोजना 2.0 के तहत पिछले छह महीनों में 10 नए मॉडल पेश किए हैं. कंपनी का मोंटे कार्लो एडिशन ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है. कंपनी ने सेगमेंट का एक स्पेक्ट्रम भी शामिल किया है.

Skoda Kushaq Features Update: कार निर्माता कंपनी स्कोडा (Skoda) ने ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए अपनी एसयूवी कुशाक (Skoda Kushaq) के वेरिएंट में कुछ फीचर्स में बदलाव किया है. स्कोडा ने अपनी मिड साइज एसयूवी में कुछ और नए फीचर्स को शामिल किया है. लेकिन ये नए फीचर्स कुशाक़ के कुछ ही वेरिएंट और उनके मॉडल में देखने को मिलेंगे.
स्कोडा ने अपने कुशाक के टॉप वेरिएंट में 8.0-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के फीचर को जोड़ा है. यह फ़ीचर पहले केवल मोंटे कार्लो और स्लाविया के मॉडल में ही मिलता था. कुशाक के सभी वेरिएंट में पुश स्टार्ट बटन के रूप में कंपनी ने एक और नया फीचर जोड़ा है.
पहले भी हुआ था बदलाव
कंपनी ने हाल ही में स्कोडा कुशाक के नए स्टाइल वेरिएंट को बिना सनरूफ के लॉन्च किया है, जिसकी कीमत इसके पुराने सनरूफ वाले वेरिएंट से 20,000 रुपए कम है. इस नए वेरिएंट की कीमत 15.09 लाख (एक्स शोरूम) रुपये है. लेकिन इसमें 1.0-लीटर का टीएसआई इंजन दिया गया है जो कि केवल मैनुअल गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध है. सेमीकंडक्टर चिप की वैश्विक की कमी के कारण स्कोडा ने अभी जल्द ही 10.0-इंच स्क्रीन वाले इंफोटेनमेंट मॉडल के स्थान पर कुशाक और स्लाविया में एक छोटा 8.0-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देना शुरु कर दिया है.
कंपनी बना चुकी है बिक्री का रिकॉर्ड
स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन की जोड़ी ने भारतीय बाजार में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री का रिकार्ड बनाया है. कंपनी ने चालू वर्ष में भारत परियोजना 2.0 के कारण और कुछ नए मॉडल्स को बाजार में उतार कर 52,698 की बिक्री के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस कंपनी के चलने वाले एक ग्रुप ने अपने एक जारी बयान में बताया कि बिक्री के मामले में स्कोडा और फॉक्सवैगन भारतीय कार बाजार में मजबूत हुई है.
6 महीने में लॉन्च किए 10 मॉडल
स्कोडा ने भारत परियोजना 2.0 के तहत पिछले छह महीनों में 10 नए मॉडल पेश किए हैं, कंपनी का मोंटे कार्लो एडिशन ग्राहकों को बहुत पसंद आ रहा है. कम्पनी ने सेगमेंट का एक स्पेक्ट्रम भी शामिल किया है. कंपनी ने स्कोडा स्लाविया और वोक्सवैगन वर्टस के साथ ही कोडियाक फेस लिफ्ट, कुशाक सहित मिड साइज सेडान सेगमेंट में भी अपना स्थान बनाया है.
यह भी पढ़ें :-
Moto Morini: ये इटालियन कंपनी भारत में लॉन्च करेगी कई मोटरसाइकिल, Royal Enfield से होगा मुकाबला
MG Motor ने बाजार में उतारे Astor SUV के 4 नए वेरिएंट, 10.22 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















