8.35 लाख रुपये से शुरू है नई मारुति अर्टिगा की कीमत, यहां सिर्फ 2.40 लाख रुपये में मिल सकती है कार
देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल अर्टिगा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है.

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने हाल ही में अपने पॉपुलर मॉडल अर्टिगा का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये है जबकि यह टॉप वेरिएंट के लिए 12.79 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में अगर आप नई मारुति सुजुकी अर्टिगा कार खरीदने जाते हैं को आपको कम से कम 8.35 लाख रुपये तो चुकाने ही होंगे.
इतना ही नहीं, इसके अलावा रजिस्ट्रेशन और बीमा आदि के लिए कुछ और रुपये भी खर्च करने होंगे. वहीं, अगर आप कोई पुरानी अर्टिगा कार खरीदते हैं तो वह सस्ते में मिल सकती है. हमने मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर कुछ पुरानी अर्टिगा कारें देखी हैं, जिनकी कीमत 2.40 लाख रुपये से शुरू है. बता दें कि मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू पुरानी कारों का व्यापार करती हैं.
Maruti Suzuki Ertiga LDI SHVS के लिए 240000 रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2013 मॉडल की है और अभी तक कुल 232259 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार फर्स्ट ओनर है और बिक्री के लिए सोहना में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी सोहना का ही है.
Maruti Suzuki Ertiga VDI के लिए 290000 रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2012 मॉडल की है और अभी तक कुल 88524 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार फिफ्थ ओनर है और बिक्री के लिए अंबाला में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी अंबाला का ही है.
Maruti Suzuki Ertiga VDI के लिए 340000 रुपये कीमत मांगी गई है. कार 2013 मॉडल की है और अभी तक कुल 88120 किमी चल चुकी है. इसमें डीजल इंजन है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन पर काम करता है. कार फर्स्ट ओनर है और बिक्री के लिए सोनीपत में उपलब्ध है. कार का रजिस्ट्रेशन भी सोनीपत का ही है.
Disclaimer- यहां दी गई जानकारी डीलर की वेबसाइट से प्राप्त कर केवल सूचना के तौर पर दी गई है. हमेशा कार खरीदने से पहले उसकी कीमत, गाड़ी की कंडीशन और पेपर पूरी तरह से चेक कर लें. ABPLive.com की तरफ से कभी भी किसी को गाड़ी खरीदने की सलाह नहीं दी जाती है.
यह भी पढ़ें: BMW ने भारत में लॉन्च किया X4 सिल्वर शैडो एडिशन, 5.8 सेकंड में पकड़ लेती है 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड
यह भी पढ़ें: पुरानी कार खरीदते समय माइलेज को ध्यान में रखना क्यों है जरूरी? यहां जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















