New Mahindra Scorpio-N: इस कार को बुक करके दो साल के लिए भूल जाइए, डिमांड इतनी कि कंपनी दे नहीं पाएगी
SUV In Demand: इस कार की बुकिंग ओपन होते ही केवल एक मिनट में 25,000 लोगों ने बुकिंग कर डाली और एक घंटे के अंदर इस कार की बुकिंग करने वालों कि संख्या एक लाख हो चुकी थी.

Great India Booking: त्योहारी सीजन खासकर दिवाली से पहले वाला समय वो होता है जब कार निर्माता कंपनियों की चांदी ही चांदी होती है. इसीलिए महिंद्रा की स्कॉर्पियो के साथ-साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 का वेटिंग पीरियड भी लगभग दो साल का है. इससे पहले कंपनियों द्वारा कार की डिलीवरी करने में हाथ-पांव फूलते नजर आ रहे हैं जो लोग अभी महिंद्रा स्कार्पियो की बुकिंग करा रहे हैं उन्हें कंपनी 2024 की डिलीवरी डेट दे रही है. फिर भी इस कार की बुकिंग बड़ी तेज़ी से हो रही है.
NewMahindra Scorpio-N : महिंद्रा की इस नई SUV के लिए लोगों की दीवानगी इस बात से ही समझी जा सकती है कि इस कार की बुकिंग ओपन होते ही केवल एक मिनट में 25,000 लोगों ने इस कार की बुकिंग कर डाली. एक घंटे के अंदर इस कार की बुकिंग करने वालों कि संख्या एक लाख हो चुकी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस साल के अंत तक लगभग 25,000 कारों की डिलीवरी का लक्ष्य लेकर काम कर रही है. महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ-साथ महिंद्रा एक्सयूवी700 का भी यही हाल है. हालांकि इस देरी की एक वजह सेमी-कंडक्टर की कमी का होना भी है. लेकिन चिप की कमी की समस्या अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है, जिससे कार के निर्माण में बढ़ोतरी हो सकती है.
Mahindra Scorpio-N Engine:
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसकी लंबाई 4,662mm, चौड़ाई 1,917mm और उंचाई 1,870mm रखी गई है. इस SUV में आपको 2,750mm का व्हीलबेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ, इस एसयूवी को कंपनी ने दो इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 2.0 लीटर की क्षमता का mStallio टर्बोचार्ज इंजन है जो कि 200PS की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डीजल वेरिएंट में 2.2 लीटर की क्षमता का mHawk टर्बो-इंजन है. जो 130PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट देता है.
फीचर और कीमत
नई स्कॉर्पियो-एन में एड्रेनोएक्स यूजर इंटरफेस सहित कई फीचर्स जो आपको पहली महिंद्रा एक्सयूवी700 जैसे देखने को मिलेंगे. इस कार में सोनी का 3डी साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऐपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी मोड ड्राइव, 6 एयरबैग, रूफ-माउंटेड स्पीकर जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं अगर प्राइस की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से 23.90 लाख रुपये के बीच रखी है.
इसे भी पढ़ें-