JK Tyres in Ladakh: पहाड़ी जगहों के लिए स्पेशल डिज़ाइन के टायर साथ JK टायर्स की लद्दाक में एंट्री
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस पहाड़ी इलाके को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से लेह में अपना पहला जेके टायर स्टील व्हील्स सेंटर खोल ओपन कर दिया है.

Special Tyres: जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा लेह में टायरों की पूरी रेंज के साथ ओपन किये गये व्हील सर्विसिंग सेंटर से वहां लोगों के साथ साथ और वहां जाने वाले टूरिस्ट को भी फायदा होगा
लद्दाख: टायर इंडस्ट्री की दिग्गज टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हाल ही में लेह में अपने पहले जेके टायर स्टील व्हील्स सेंटर की शुरुआत कर दी है. लद्दाख में कंपनी का यह नया वन-स्टॉप सॉल्युशन सेंटर, लद्दाख में पहला सेंटर बन गया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस यह नया आउटलेट व्हील सर्विसिंग इक्विपमेंट, टायरों की फुल रेंज और बेहतर टेक्निकल सलाह की वजह से जेके टायर के स्टोर्स की एक अलग पहचान है. लेह में 2000 वर्गफीट में बना यह सेंटर ग्राहकों को टायरों, अलॉयज और एक्सेसरीज की खरीददारी की पूरी सुविधा देगा. ग्राहकों के लिए सेंटर में डिस्प्ले और इन्फोर्मेशन की सुविधा भी है ताकि कस्टमर को अपने लिए बेहतर प्रोडक्ट को चुनने में आसानी रहे.
सर्वश्रेष्ठ व्हील सर्विसिंग सुविधा
जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुमन सिंघानिया ने बताया कि- लेह का सेंटर जेके टायर के ग्राहकों के लिए ‘वन-स्टॉप सॉल्युशन सेंटर’ का काम करेगा, ताकि उन्हें ज्यादा से ज्यादा और बेहतर सुविधा मिल सके. कार और एसयूवी टायर मार्केट में हम अपने आप को और मज़बूत बनाने के लिए इस सेंटर में आधुनिक प्रोडक्ट्स, जैसे स्मार्ट टायर और पंक्चर गार्ड टायर को भी डिस्प्ले में दिखाएंगे. जेके टायर के नेटवर्क में लेह का यह नया स्टील व्हील्स सेंटर देश की सर्वश्रेष्ठ व्हील सर्विसिंग सुविधाओं के साथ ओपन किया गया है.
JK टायर्स का ये नया सेंटर लद्दाख में JK टायर्स की मौजूदगी को और मज़बूत करेगा. साथ ही इसका उद्देश्य कार, एसयूवी और दोपहिया वाहन उपभोक्ताओं की बढ़ती डिमांड को भी पूरा करना है. जेके टायर्स के देश भर में 600 ब्रैंड् शॉप्स के साथ-साथ, 6000 से अधिक पार्टनर्स के साथ बड़ा रीटेल नेटवर्क क्षेत्र है. जो एक ही जगह कंप्यूटराइज्ड व्हील अलाइनमेंट, व्हील बैलेंसिंग, ऑटोमेटेड टायर चेंजिंग, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन के साथ एयर-केयर जैसी सभी सर्विसेज देने के लिए जाना जाता है.
ये भी पढ़ें -
Upcoming Bike: किफायती दामों के साथ नई Kawasaki W175 का ये लुक बाजार में मचाएगा धमाल
Upcoming Car: हुंडई ग्रांड i10 Nios फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, नई कार में मिलेंगे ये गजब के बदलाव
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















