Car Tips: आखिरी दम तक चमक मारती रहेगी कार, बस इन बातों का रखें ध्यान
How To Do Best Care Of Car Paint: अपनी कार से सभी को लगाव होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सालों साल तक चमक मारती रहे, तो यह टिप्स आपके काम आ सकती है.

How To Shine Up Car: अपनी कार से सभी को लगाव होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपकी कार सालों साल तक चमक मारती रहे, तो जो टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं, वह आपके काम आ सकती हैं. अगर आपने कुछ बातों का ख्याल रखा तो आपकी कार आखिरी दम चमकती रहेगी. दरअसल, जो टिप्स हम आपको बताने वाले हैं, उन्हें फॉलो करने से आप अपनी कार के कलर को फेड होने से बचा पाएंगे.
कार वॉशिंग में शैम्पू इस्तेमाल करें
आपको अपनी कार वॉशिंग का विशेष ध्यान रखना होगा. कार वॉशिंग के लिए कभी भी डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. वॉशिंग के लिए हमेशा कार शैंपू इस्तेमाल करें. यह कलर को सेफ रखने में मदद करता है. कार धोते समय सॉफ्ट वॉशिंग फॉम यूज करें, यह ज्यादा बेहतर होगा. इसके लिए आप सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
कार वैक्स कराएं
कार धोने के बाद उसे वैक्स करना एक अच्छा विकल्प रहेगा. वैक्स एक उपयोगी क्रीम लेयर होती है, जो सूरज के किरणों से कार पेंट को फेड होने से बचाती है. आम तौर पर कार पर सीधे सूरज की रोशनी पड़ती है. तेज धूप के चलते कार का रंग फेड हो जाता है. लेकिन, यह वैक्स कार के पेंट पर धूप के गलत प्रभाव को कम करती है.
कार पॉलिश कराएं
कार वैक्स बॉडी कलर को सुरक्षित रखता है और साथ ही स्क्रैच को भी खत्म करता है. वहीं, कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करा सकते हैं. यह भी कार का रंग नहीं उड़ेगा. कार के कलर को सेफ रखने में पॉलिश भी काम आता है. इसके अलावा यह शाइन भी बढ़ाता है.
कार का छाया में पार्क करें
अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का खास ख्याल रखा है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी कार को हमेशा छाया में पार्क करें क्योंकि तेज धूप में कार की चमक फीकी पड़ने लगती है.
यह भी पढ़ें- Electric Car: 8 सीट वाली ये इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर चलेगी 1000 किलोमीटर, जानिए कितनी है कीमत
यह भी पढ़ें- Citroen C3 vs Tata Punch: माइक्रो एसयूवी की जंग, जानिए किसमें क्या हैं फीचर और कौनसी है बड़ी
Source: IOCL























