Car Mileage: कार कम देती है माइलेज? फ्रिक्र छोड़िए और ये 5 टिप्स अपनाइए, बढ़ जाएगा एवरेज
Car Mileage Hacks: हम आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी कार के माइलेज पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

How to increase Car Mileage: अगर आप कार के कम माइलेज देने की वजह से परेशान हैं तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. क्योंकि, इसमें हम आपके लिए ऐसी टिप्स लेकर आए ,हैं जिन्हें फॉलो करने से आपकी कार के माइलेज पर सकारात्मक असर पड़ेगा. ये टिप्स आपके लिए कार का माइलेज बढ़ाने में मददगार साबित होंगी. दरअसल, जब कार कम माइलेज देती है तो उसके कुछ मुख्य कारण होते हैं, जैसे- सर्विस का टाइम पर ना होना, कार को रफ (बेढंग) तरीके से चलाना, आदि-आदि. ऐसे में चलिए एक-एक करके कार का माइलेज बढ़ाने वाले 5 टिप्स की बात करते हैं.
समय पर सर्विस कराएं
कार के माइलेज में उसकी सर्विस का अहम रोल होता है. इसे नियमित समय पर कराएं. और, ध्यान रखें कि सर्विस के दौरान फ्यूल फिल्टर और एयर फिल्टर जरूर बदलवाएं. क्योंकि, इनके गंदा होने की वजह से कार के माइलेज पर फर्क पड़ता है. एयर फिल्टर के गंदा होने की वजह से इंजन के अंदर गंदी हवा जाती है, जिसका असर होता है कि इंजन में फ्यूल ज्यादा जलता है.
कार को रफ (बेढंग) तरीके से न चलाएं
गाड़ी को रफ तरीके से ना चलाएं. इस बात का ध्यान रखें कि गाड़ी की रफ्तार के अनुसार ही गाड़ी में गैर डालें. एकदम से तेज रफ्तार हासिल करने के लिए एक्सीलेटर ना दें, संतुलित तरीके से गाड़ी चलाएं. जब आपकी कार सबसे बेहतर माइलेज दे रही होती है, तो डेशबोर्ड में इकनोमिक ड्राइविंग की ग्रीन लाइट जलती है. इसे ध्यान में रखकर ड्राइव करें.
गियर हैंडल पर हाथ रखकर ड्राइव न करें
गियर हैंडल पर हाथ रखकर कार ड्राइव करने से माइलेज पर फर्क पड़ता है. कोशिश करें कि गियर हैंडल को सिर्फ तब ही पकड़ें जब गियर शिफ्ट करना हो. इसके साथ ही, गियर शिफ्ट करते वक्त पूरा क्लिच दबाएं और गाड़ी की रफ्तार के अनुसार ही गियर बदलें.
कार के शीशे बंद रखें
कार के शीशे नीचे करके ड्राइव करने पर कार के अंदर आने वाली हवा उसके वायुगतिकी को बाधित करती है, जिससे ज्यादा ईंधन जलेगा और तेज स्पीड पर इंजन पर अधिक दबाव पड़ेगा. 50 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति पर खिड़कियों को पूरी तरह से खोलने से कार की ईंधन दक्षता कम हो जाएगी। ऐसा करने से बचें.
AC बंद करने से काफी तेल बचता है
कार की AC चलाने पर इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे तेज की खपत बढ़ जाती है. तो अगर संभव हो तो AC बंद कर लें. इससे कार का माइलेज बढ़ जाएगा. हालांकि, गर्मियों में ऐसा करना संभव नहीं है. लेकिन, मौसम अच्छा हो तो आप ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Celerio Vs WagonR: नई Maruti Suzuki Celerio और WagonR में कौन बेहतर? जानें- कीमत, स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन का फर्क
CNG, Petrol या Diesel... कौनसी कार रहेगी आपके लिए बेस्ट? कंफ्यूज हैं तो यहां पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















