By: ABP Live | Updated at : 29 Jul 2022 02:33 PM (IST)
ज्योतिष शास्त्र: भगवान के लॉकेट
Astrology, Religious Locket: ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार जो वस्तु हम धारण करते हैं उसका शुभ-अशुभ दोनों प्रभाव हमारे जीवन को भी प्रभावित करता है. अक्सर लोग रत्नों की अंगूठी, फैशन के लिए देवी-देवताओं के लॉकेट (Devi-Devta Pendant) पहनते हैं. अगर आप भी भगवान या कोई धार्मिक चिन्ह वाले लॉकेट पहनते हैं तो कुछ खास नियमों का जरूर पालन करें, नहीं तो इनके अशुभ प्रभाव भी झेलने पड़ सकते हैं. आइए जानते हैं देवी-देवताओं के लॉकेट (Religious Locket) धारण करने पर क्या सावधानियां रखनी चाहिए.
भगवान का लॉकेट पहनें या नहीं ?
ज्योतिष शास्त्र में भगवान के चित्र वाले लॉकेट धारण करना शुभ महीं माना गया है क्योंकि इसमें शुद्धता का बहुत ज शास्त्रों के मुताबिक शरीर हमेशा स्वच्छ नहीं होता. काम की भागदौड़ में शरीर पर गंदगी आती है. वहीं कई बार हम अस्वच्छ हाथों से लॉकेट को छू लेते हैं. ये देवी-देवताओं का अपमान माना जाता है. ईश्वर को कभी गंदगी के बीच नहीं रखना चाहिए. इन्हीं लापरवाही की वजह से जीवन में नकारात्मका आ सकती है इसलिए भगवान के लॉकेट पहनने से बचें. अगर अपने ईष्ट का लॉकेट पहना है तो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.
ये लॉकेट माने जाते हैं शुभ
ज्योतिष शास्त्र में देवी-देवताओं के प्रतीक चिन्ह के रूप में उनके यंत्र वाले लॉकेट पहनना शभ माना गया है. इससे न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा का संचाह होता है बल्कि ग्रह दोष भी शांत होते हैं. यंत्र धारण करने से प्रभू की कृपा द्दष्टि जातक पर बनी रहती है. विधि द्वारा ही यंत्र वाले लॉकेट धारण करें तभी इसका शुभ असर आप पर पड़ेगा.
किस धातु का लॉकेट पहनें
शास्त्रों में सिर्फ तीन तरह के धातु का लॉकेट पहनना सही माना गया है.चांदी, पीतल, और तांबा. ज्योतिष के अनुसार हाथ पराक्रम भाव है और गला लग्न भाव माना जाता है. सोने से युक्त धातु का लॉकेट जानकार की सलाह के बिना न पहनें. प्रत्येक धातु का एक ग्रह नक्षत्र है जिसका व्यक्ति पर प्रभाव पड़ता है इसलिए धातु के लॉकेट पहनने से पहले भी जानकार की सलाह जरूर लें वरना ये हानिकारक भी हो सकता है.
Sawan Totka: इलायची का टोटका धन से जुड़ी समस्याओं को कर सकता है दूर, आज बना है शुभ संयोग
Nag Panchami 2022: नागपंचमी पर घर के बाहर लिखें 1 नाम, घर में कभी प्रवेश नहीं करेंगे सांप!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Aries 2026 Health Prediction: मेष राशि स्वास्थ्य 2026, मार्च के बाद बढ़ेगी स्किन और BP की परेशानी, जून से बड़े सुधार के संकेत
Love Rashifal: 9 से 15 दिसंबर 2025, इस हफ्ते किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसके रिश्ते में आएगी दूरी? पढ़ें साप्ताहिक लव राशिफल
फिल्म, OTT और टीवी के लिए साल 2026 कैसा रहेगा? सितारों से जानें असली तस्वीर
अंक ज्योतिष में 11, 22, 33 नंबर का रहस्य! आखिर ये नंबर क्यों माने जाते हैं सबसे भाग्यशाली?
Kal Ka Rashifal: 9 दिसंबर 2025 को इन राशियों को मिलेगी बड़ी सफलता! पढ़ें कल का राशिफल
बिहार में बड़े स्तर पर IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के DM भी बदले
'...एक बार और फिर हमेशा के लिए इसे बंद कर दें', नेहरू की गलतियों पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को दी ये सलाह
IND vs SA 1st T20: इतिहास रचने से 1 विकेट दूर जसप्रीत बुमराह, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
Hollywood OTT Releases: इस हफ्ते OTT पर हॉलीवुड का राज, 'सुपरमैन' समेत रिलीज होंगी ये मोस्ट अवेटेड फिल्में-सीरीज