By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 27 Mar 2019 07:19 AM (IST)
आज का राशिफल: आज (27 मार्च, बुधवार) के राशिफल में जानें मेष राशि वालों के दिन का हाल. वृषभ राशि वाले क्या सावधानी बरतें? कर्क राशि वालों का आज दिन कैसा रहेगा? मिथुन राशि वाले जरा संभल के! अन्य सभी राशियों का भी हाल बता रहे हैं गुरूजी पवन सिन्हा. जानें आपकी राशि क्या कहती है-
मेष राशि (Aries Horoscope)- ध्यान से चलने का वक्त है. मन थोड़ा उल्झा हुआ रहेगा. गुस्सा भी आ सकता है. शक और वहम से थोड़ा परेशान भी हो सकते हैं. आपका भाग्य पक्ष ठीक है, बाधाओं के बाद कार्य बन जाएंगे. जल्दबाजी बिल्कुल न करें. जल्दबाजी आपका काम बिगाड़ देगी. कुत्तों को भोजन कराएं. मन को शांत रखते हुए काम में जुटें.
वृषभ राशि (Taurus Horoscope)- स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन थोड़ा कमजोर. आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलेगा. चिंता न करें, अपना काम करते रहें. पहले से चली आ रही परेशानियां आज निबट भी सकती हैं. आज के दिन एक सावधानी जरूर बरतिए. अपनी भाषा पर थोड़ा नियंत्रण रखें. झटके से सामान उठाने से भी बचें. कच्ची सब्जियों का दान जरूर करें.
मिथुन राशि (Gemini Horoscope)- समय थोड़ा संभल कर चलने वाला है. आपकी वजह से घर में कोई झगड़ा-झंझट न हो. पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो ज्यादा सतर्क रहिए. पार्टनरशिप की वजह से कहीं रिश्तों में दरार न आ जाए. दिन को बेहतर बनाने के लिए उपाय करें. भगवान गणेश के सामने धुली हुई दूर्वा रखें. दूर्वा रखकर ध्यान के बाद ही अपने काम में जुटें.
कर्क राशि (Cancer Horoscope)- शत्रुओं को मात देने के लिए दिन अच्छा है. काफी मेहनत की जरूरत है. मन में उल्झन रहेगी. कुछ अजीब सा डर भी मन में महसूस करेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से ध्यान रखना होगा. आज के दिन न धन लें, न दें. आज का दिन बेहतर बनाने के लिए मां को अर्पित करें लाल फूल. मां के चरणों में लाल फूल रखकर उनको प्रणाम करें और काम में जुटें. बहुत ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करें.
सिंह राशि (Leo Horoscope)- स्वास्थ्य का ध्यान रखें, समय कुल मिलाकर अच्छा है. अचानक कुछ अच्छा कार्य भी हो सकता है. यात्रा का भी योग बन रहा है. कमर, पेट और पैरों का विशेष ख्याल रखें. सूर्य को जल दें और अपने काम में जुटे.
कन्या राशि (Virgo Horoscope)-जल्दबाजी में कोई फैसला मत लीजिएगा. न तो गलतफहमी फैलाएं न गलतफहमी के शिकार हों. वाहन ध्यान से चलाएं. ऊं गं गणपतये नम: का जाप करें
तुला राशि (Libra Horoscope)-दिन आपके लिए अच्छा है. जल्दबाजी, गुस्से या बदले की भावना से किए गए कार्यों से नुकसान हो सकता है. मन में किसी भी तरह की उलझन न रखें. आज के दिन दही का दान जरूर करें. वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)- बाधाओं के बावजूद आपके कार्य बनेंगे. रुके हुए काम को पूरा करने के लिए दिन अच्छा. दोस्तों से या घर में कोई वाद-विवाद न हो. पके हुए भोजन का दान अवश्य करें, बेसन से बनी चीज भी होधनु राशि (Sagittarius Horoscope)-सोच समझकर चलने की जरूरत, जल्दबाजी में ले सकते हैं गलत फैसले. किसी की निंदा न करें, किसी से बदला लेने की कोशिश न करें. सिर, आंख या गर्दन की समस्या वाले लोग अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें. पीले रंग के वस्त्र पहनें, दूध या दूध से बनी चीजों का दान करें. पीले रंग का धागा दाहिनी कलाई में बांधकर काम में जुटें.
मकर राशि (Capricorn Horoscope)- आपके लिए दिन शुभ, रुके हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का मौका भी मिलेगा. दोस्त या दुश्मन बाधा पैदा कर सकते हैं, आप ठंडे दिमाग से अपना काम करते रहें. किसी को उधार न दें, काले कपड़े में खाने की कोई चीज रखकर दान करें.कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)- आज के दिन लिए गए निर्णयों से लाभ हो सकता है, सोच-समझकर लें फैसले. प्रेम संबंध को लेकर दिन थोड़ा कमजोर, ध्यान से चलने की जरूरत. विद्यार्थियों को एकाग्रता में आएगी परेशानी, वाहन बेहद ध्यान से चलाएं. आटे का दान करेंगे तो दिन बेहतर होगा.
मीन राशि (Pisces Horoscope)- स्वास्थ्य के लिहाज से थोड़ी मुश्किल आएगी, कुल मिलाकर समय ठीक. छोटे भाई-बहन का ख्याल रखने के साथ उनसे संबंधों का भी ख्याल रखें. दो लौंग अपने इष्ट को अर्पित करें और प्रणाम कर ध्यान लगाएं.
Aaj Ka Virgo Rashifal (18 December 2025): कन्या राशि आज ऑफिस में मेहनत से बढ़ेगा आपका आत्मविश्वास!
Aaj Ka Leo Rashifal (18 December 2025): सिंह राशि व्यवसाय में बदलाव जरूरी, खर्च में बढ़ोतरी होने की संभावना!
Aaj Ka Cancer Rashifal (18 December 2025): कर्क राशि लव लाइफ में यादगार पल और पार्टनर के साथ समझदारी बढ़ेगी!
Aaj Ka Gemini Rashifal (18 December 2025): मिथुन राशि लाभ के नए अवसर, ऑनलाइन कारोबार में खुलेंगे नए रास्ते!
Aaj Ka Taurus Rashifal (17 December 2025): वृषभ राशि व्यापार में नुकसान की भरपाई के लिए गोल्ड लोन पर हो सकता है विचार!
इकाना स्टेडियम में T-20 मैच रद्द, भड़के अखिलेश यादव ने 2 तस्वीरें की शेयर, लिखा- मुंह ढक लीजिए कि लखनऊ में...
'गांधी जी की दूसरी बार हत्या, नेहरू के बाद अब...', MNREGA का नाम बदलने पर पी. चिदंबरम का बड़ा बयान
IPL 2026 Mumbai Indians Playing 11: विल जैक्स और रियान रिकल्टन OUT, रदरफोर्ड और डिकॉक IN; देखें मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
Birthday Special: एक फिल्म से रातोरात बनीं स्टार, फिर 'ऐश्वर्या राय' की हमशक्ल होना ले डूबा करियर, पहचाना?