By: एबीपी न्यूज | Updated at : 02 Jul 2021 12:46 PM (IST)
भगवान विष्णु
Ashadh Mass Puja Vidhi: हिंदू कैलेंडर के मुताबिक़, हिंदी वर्ष का चौथा महीना आषाढ़ मास का प्रारंभ हो चुका है. यह मास धार्मिक दृष्टि से बहुत ही महत्व रखता है. इस मास में ही चातुर्मास और देवशयानी एकादशी व्रत और पितरों के श्राद्ध और तर्पण देने के लिए आषाढ़ अमावस्या भी है. इन व्रतों एवं धार्मिक कृत्य को करने के शुभ अवसरों एवं मुहूर्त के होने से इस मास का महत्व और बढ़ जाता है.
हिंदू धर्म ग्रंथों में वर्णित कथाओं एवं मान्यताओं के मुताबिक, आषाढ़ मास में भगवान श्री हरि की पूजा करने और दान देने से बहुत पुण्य लाभ मिलता है. मान्यता है कि यह माह जीवन में सकारात्मकता लेकर आता है. इस माह में किया गया दान-पुण्य बहुत शुभदायक और फलदायक माना जाता है.
आषाढ़ मास का महत्व: आषाढ़ मास में वर्षा ऋतु का शुभारंभ हो जाता है. इस लिए यह माह किसानों के लिए अति महत्वपूर्ण होता है. तंत-मंत्र को जागृति करने और शक्ति की उपासना करने लिए यह मास उत्तम होता है, क्योंकि तंत-मंत्र और शक्ति उपासना के लिए उत्तम समय गुप्त नवरात्रि आषाढ़ में होती है. इस महीने में योगिनी एकादशी व्रत और देवशयनी एकादशी व्रत रखा जाता है. देवशयानी एकादशी तक ही मंगल कार्य किये जाते हैं. इसके बाद सभी मंगल या शुभ कार्य बंद कर दिए जाते हैं. फिर केवल धार्मिक कार्य ही किये जाते हैं.
पूजा विधि
आषाढ़ मास में भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ भगवान सूर्य और मंगल की उपासना करना अत्यंत शुभ माना गया है. मान्यता है कि कुंडली में बैठा मंगल अशुभ प्रभाव के स्थान पर इस माह से शुभ मंगल देना शुरू कर देता है.
Shattila Ekadashi 2026: साल 2026 की पहली षटतिला एकादशी कब है ? नोट करें डेट
Shani Shingnapur Mandir: शनिदेव की कृपा का अद्भुत चमत्कार! इस गांव में घर और बैंक भी बिना ताले रहते हैं सुरक्षित
Premanand Maharaj: जब अनुष्का ने प्रेमानंद महाराज से कहा 'हम आपके हैं', मिला ये जवाब, VIDEO हुआ वायरल
Kanya Pujan: नवरात्रि के अलावा कन्या पूजन कब-कब कर सकते हैं, शास्त्रों में इसका क्या महत्व
January Festival 2026: जनवरी 2026 में लगेगी व्रत-त्योहार की झड़ी, बसंत पंचमी, मौनी अमावस्या समेत पूरी लिस्ट देखें
यूपी में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खबर, नई आबकारी नीति लागू होते ही महंगी हो जाएगी बोतल!
कोहरे की वजह से PM मोदी का हेलिकॉप्टर ताहेरपुर में नहीं हो सका लैंड, वापस कोलकाता लौटा
अंबानी स्कूल के फंक्शन के डे 2 में पति अभिषेक संग स्टाइलिश अंदाज में पहुंचीं थीं ऐश्वर्या राय, राधिका मर्चेंट लूट ले गईं लाइमलाइट
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह, वजह जान खुश हो जाएंगे आप