By: अमित भाटिया | Updated at : 27 May 2022 07:57 PM (IST)
निकम्मा सॉन्ग (फोटो-सोशल मीडिया)
Nikamma Promotion: बॉलीवुड के यंग टैलेंटेड स्टार अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) की नेक्स्ट फिल्म 'निकम्मा' (Nikamma) का फुट-टैपिंग इलेक्ट्रिफाइंग टाइटल ट्रैक देश भर में मौजूद सभी म्यूजिक लवर्स को झूमने पर मजबूर कर रहा है. ऐसे में फैंस के बीच उत्साह को एक अलग लेवल पर लेकर जाते हुए, फिल्म के लीड एक्टर सॉन्ग से यूथ का जुड़ाव बनाने के लिए क्लब होपिंग स्प्री के जरिए शहर भर में उसे प्रमोट कर रहे हैं.
निकम्मा के सुपर-एंटरटेनिंग मसाला ट्रेलर के रिलीज के तुरंत बाद, मास फैमिली एंटरटेनर की इस टीम ने टाइटल ट्रैक के जरिए न सिर्फ म्यूजिक चार्ट्स बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी छाप छोड़ी है. यूथ के बीच सॉन्ग की पॉपुलैरिटी का फायदा उठाते हुए, लीड एक्टर अभिमन्यु दसानी और को-स्टार शर्ली सेठिया (Shirley Setia) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) शहर में घूमने और कुछ सबसे जाने माने नाइट क्लब्स में आज रात को डांस करके अपने यंग फैंस के साथ कुछ बातचीत करेंगे।.
ट्रेलर को किया गया पसंद
एंटरटेनमेंट से भरपूर निकम्मा का ट्रेलर लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही साथ फिल्म की रिलीज से पहले उसे देखने के लिए दर्शकों के बीच दिलचस्पी पैदा होते हुए देखा जा रहा है. अभिमन्यु दसानी का किरदार आदि निकम्मा म एक ऐसे युवा, बेरोजगार, लापरवाह लड़के की कहानी है, जो अपने परिवार के लिए जिम्मेदार और विश्वसनीय व्यक्ति में बदल जाता है.
इस फिल्म में अभिमन्यु दासानी के साथ शर्ली सेठिया और शिल्पा शेट्टी भी नजर आएंगी. निकम्मा को सब्बीर खान ने निर्देशित किया है और 3 जून, 2022 को फिल्म के रिलीज़ होने की उम्मीद है.
इंटरनेशनली अक्लैमड 'मर्द को दर्द नहीं होता' के साथ अपनी शुरुआत करने के बाद, अभिमन्यु हमेशा अपने दिलचस्प कैरेक्टर्स के जरिए अनकन्वेंशनल परफॉर्मेंस देने के लिए जाने जाते हैं। पिछले साल अपने डिजिटल डेब्यू मीनाक्षी सुंदरेश्वर के साथ उन्होंने अपने प्यारी औऱ सिंपल परफॉर्मेंस से दर्शकों को प्रभावित किया था और सभी का दिल भी जीता था.
निकम्मा के बाद, अभिमन्यु दसानी जल्द ही फैमिली कॉमेडी एंटरटेनर 'आंख मिचोली' में दिखाई देंगे, जिसमें मृणाल ठाकुर, परेश रावल, शरमन जोशी और अन्य शामिल हैं.
BFF Goals: करीना की फेवरेट को किसने कहा बुड्ढी, जिस पर उनकी अजीज़ ने दिया करारा जवाब
नाओमिका सरन की सादगी ने खींचा ध्यान, ट्विंकल खन्ना जैसी खूबसूरत मुस्कान पर फिदा हुए फैंस
वैलेंटाइन डे 2026 पर होगा महाक्लैश, बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी 'ओ रोमियो' और 'तू या मैं' समेत ये फिल्में
'सौ साल हमारे गाइड बने रहे... ऋतिक रोशन ने एक्स ससुर को विश किया बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर कहा- 'थैंक्यू डैड'
Dhurandhar Box Office Collection: 800 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म बनी 'धुरंधर', 'पुष्पा 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ा
'मैं राज करने आई हूं, मुझे कोई नहीं रोक सकता...', 'धुरंधर' के गाने 'शरारत' को मिले 100 मिलियन व्यूज तो बोलीं आयशा खान
'दबदबा था दबदबा है और रहेगा, मैं इनका बाप हूं...', रितेश्वर महाराज के बयान पर भावुक हुए बृजभूषण सिंह
AUS vs ENG 5th Test: 138 साल बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने किया ऐसा, सिडनी टेस्ट की पिच देखकर भड़के स्टीव स्मिथ
'अगर हिम्मत है तो आओ और मुझे ले जाओ', जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने डोनाल्ड ट्रंप को दी थी चुनौती, Video
कम्युनिस्ट पिता ने किया था US के बिजनेसमैन को किडनैप, भाई मादुरो का करीबी... कौन हैं डेल्सी रोड्रिगेज, जिन्हें सौंपी गई वेनेजुएला की पावर?