By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 09 Dec 2019 03:03 PM (IST)
नई दिल्ली: अगर आपको ट्रैवलिंग का शौक है और आप अपने साथ ज्यादा बैग्स भी नहीं रखना चाहते तो ये खबर आपके लिए है. वैनगार्ड कंपनी ने हाल ही में अपना एक नया बैग मार्केट में उतारा है. इस बैग में आप अपना कैमरा और लैपटॉप के साथ कई सारे गैजेट एक साथ रख सकते हैं.
कुछ लोग ट्रैवलिंग के दौरान वीडियो बनाते हैं. इस दौरान उनको वीडियो को एडिट करने के लिए लैपटॉप की भी जरूरत रहती है. इसके लिए वह अलग-अलग बैग्स कैरी करते हैं. जैसे कैमरे के लिए अलग बैग, लैपटॉप के लिए अलग बैग. लेकिन अब आपको अलग-अलग बैग्स को कैरी करने की जरूरत नहीं है. वैनगार्ड कंपनी के एक ही बैग में अपने तमाम तरीके के गैजेट रख पाएंगें.
इस बैग का डाइमेंशन भी कमाल का है. वजन की बात करें तो ये सिर्फ 99.8 ग्राम का है. वहीं इस बैग का साइज 53 x 25 x 53 cm है.
क्या-क्या रख सकते हैं बैग में-
इस बैग में आप एक डीएसएलआर, डीएसएलआर का एक एक्ट्रा लैंस, लैपटॉप, ट्राइपॉड, हार्ड डिस्क, पानी की बोतल, यूएसबी केबल, लैपटॉप चार्जर, मोबाइल पावर बैंक, मेमोरी कार्ड, पासपोर्ट और पर्स के साथ कई सारे गैजेट एक ही बैग में रख सकते हैं. बैग में लगभग 7 से 10 पॉकेेट्स दिए गए हैं. बैग में इन सभी के लिए अलग से जगह मौजूद है.
बैग के साइड में आप एक ट्राइपॉड को अपने साथ कैरी कर सकते हैं. जरूरत पड़ने पर आप बैग के साइज को भी अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. बैग को 150 डी पॉलिएस्टर फैब्रिक से तैयार किया गया है. इसके अलावा ट्रैवलिंग के दौरान बरसात आ जाती है तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. बैग के अंदर आपको रेन कवर भी मिलेगा. जोकि आपके गैजेट्स को सेफ रखेगा. आप इस बैग को अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं. इस बैग की कीमत 6,299 रुपये है.
ये भी पढ़ें-
सर्दियों में Washing Machine के साथ न करें ये गलती नहीं तो मिनटों में हो जाएगा खराब, जानिए सही केयर का तरीका
गूगल ने कर ली बड़ी तैयारी, अगले साल लॉन्च करेगी AI glasses, मेटा को मिलेगी टक्कर
अब Apple Watch बताएगी High BP! भारत में शुरू हुआ धमाकेदार फीचर, जानें कौन यूज कर सकता है और कैसे करेगा काम
मोबाइल फटने से पहले सचेत हो जाइए! ये है असली और नकली चार्जर पहचानने का सबसे आसान तरीका
बाथरूम में गीजर बन सकता है जानलेवा! एक छोटी सी गलती से चली जाती है लोगों की जान, जानिए कैसे रहें सुरक्षित
अखिलेश यादव का आरोप, 'सरकार की आलोचना करो तो BJP पुराने केस खोलकर गिरफ्तार करती है'
कश्मीर का कहवा, बंगाल का रसगुल्ला, पंजाब की मिस्सी रोटी... PM मोदी के NDA सांसदों को दिए डिनर का मेन्यू वायरल
IND vs SA 2nd T20: 10 या 12 नहीं... भारतीय गेंदबाजों ने फ्री में दक्षिण अफ्रीका को दिए पूरे 22 रन; बन गया 'शर्मनाक' रिकॉर्ड
'शोले' की री-रिलीज से पहले अभिषेक बच्चन का खुलासा, कभी थिएटर में नहीं देखी पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म