एक्सप्लोरर
इंडोनेशिया: दो दिनों कई धमाके, पुलिस मुख्यालय पर ताज़ा धमाके में 1 की मौत
1/4

पुलिस ने कहा कि चर्च पर हमले के कुछ घंटे बाद ही उसी शहर में एक अपार्टमेंट के परिसर में हुए धमाके में तीन लोग मारे गए और दो घायल हो गए. मंगेरा ने कहा कि पूर्वी जावा पुलिस ने चर्च में हुए हमले में इस्तेमाल विस्फोटक और सिदोजरे में हुए हमले में इस्तेमाल विस्फोटक में समानता पाई है. उन्होंने कहा कि चर्च पर हुए हमले और सिदोजरे में हुए हमले दोनों में एक ही परिवार के सदस्य भी शामिल थे.
2/4

उन्होंने कहा, "दो लोग बाइक पर थे और महिला उनके पीछे बैठी थी." सुराबया में तीन चर्चों पर हमले को सीरिया से लौटे छह सदस्यीय परिवार ने अंजाम दिया था. इसकी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है. राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख टिटो करनावियन ने कहा कि ये परिवार आईएस-प्रेरित एक नेटवर्क जेमाह अंशरुत दौला (जेएडी) से जुड़ा था.
Published at : 14 May 2018 12:08 PM (IST)
Tags :
IndonesiaView More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL






















