एक्सप्लोरर
चीन के नोबेल पुरस्कार विजेता लियु शियाओबो का निधन
1/5

वह कैंसर से जूझ रहे थे. लगभग नौ साल जेल में बिताने के बाद लियु का 61 साल की उम्र में निधन हो गया. नोबेल समिति के प्रमुख बेरिट रेस एंडरसन ने एक बयान में कहा, ‘‘हम इसे काफी परेशान करने वाला पाते हैं कि लियू शियाओबो को उस जगह नहीं भेजा गया जहां उनको उचित उपचार मिल सकता था. उनके समय से पूर्व निधन के लिए चीन की सरकार की भारी जिम्मेदारी बनती है.’’
2/5

उधर, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने शियाओबो के निधन पर दुख प्रकट करते हुए बयान में कहा, ‘‘चीन और दुनिया भर में मानवाधिकार आंदोलन ने एक सिद्धांतवादी योद्धा खो दिया है जिसने अपना पूरा जीवन मानवाधिकार की रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने में लगा दिया.’’ आपकी जानकारी के लिए बता दें चीन में विध्वंस फैलाने को लेकर लियु को साल 2009 में 11 साल जेल की सजा सुनाई गई थी.
Published at : 13 Jul 2017 10:42 PM (IST)
Tags :
Passes AwayView More
Source: IOCL























