By: ABP Live | Updated at : 04 Jul 2022 06:41 PM (IST)
Edited By: nazneen
रणबीर कपूर- फाइल फोटो
Ranbir Kapoor On Sanjay leela Bhansali : दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)के बेटे रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)आज फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने और सक्सेसफुल एक्टर में से एक हैं. रणबीर ने 'सांवरिया' (Saawariya) से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, हालांकि ये फिल्म बुरी तरह पिटी थी. इस फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर की लाडली बेटी सोनम कपूर थीं और ये उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म का निर्देशन किया था इंडस्ट्री के जानेमाने निर्देशक संजय लीला भंसाली ने. वैसे तो भंसाली के साथ काम करना हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता, लेकिन रणबीर का मानना है कि भंसाली के साथ काम करना बिल्कुल आसान नहीं है.
दरअसल, 'सांवरिया' से पहले रणबीर ने भंसाली को 'ब्लैक' में असिस्ट किया था. उस बारे में बात करते हुए रणबीर ने बताया कि काम के मामले में भंसाली बहुत स्ट्रिक्ट हैं, एक वक्त के बाद तो मुझे टॉर्चर महसूस होने लगा था. 2016 में नेहा धूपिया के पॉडकास्ट शो का हिस्सा बने रणबीर ने बताया था, 'काम के मामले में भंसाली बहुत स्ट्रिक्ट हैं. वो बहुत काम करवाने वाले निर्देशक में से एक हैं. वो मुझे पीटते थे. एक वक्त के बाद मुझे बहुत भारीपन महसूस होने लगा था, मुझे इतना टॉर्चर फील होता था कि एक प्वाइंट पर आकर मुझे फिल्म छोड़नी पड़ गई'.
'मुझे काम करते हुए कुछ 10 से 11 महीने ही हुए थे और मुझे महसूस एहसास हो गया था कि मैं ये नहीं कर सकता, ये मुझपर हावी हो रहा है. मुझे लगता है कि मैं बहुत भावुक और सेंसिटिव हूं और वो मुझे अच्छी तरह समझ गए थे तभी उसी चीज़ को लेकर पोक करते रहते थे. उन्होंने मेरे साथ कुछ ज्यादा ही कर दिया था'. अब बात करें रणबीर के वर्क फ्रंट की तो एक्टर की बैक टू बैक दो फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं एक 'शमशेरा' और दूसरी 'ब्रह्मास्त्र'.
Tuesday Box Office Collection: 'धुरंधर' के कहर से कांप रहा बॉक्स ऑफिस, पाई-पाई की मोहताज हुईं 'तू मेरी मैं तेरा...' समेत बाकी फिल्में
Year Ender 2025: एड शीरन-अरिजीत सिंह से आमिर खान-रजनीकांत तक, ये हैं 2025 की हिट जोड़ियां और धमाकेदार कोलैब्स
31 किलोमीटर की रन से न्यू ईयर का स्वागत करेंगी सैयामी खेर, बताया खास सेलिब्रेशन प्लान
Ikkis Runtime: 'इक्कीस' पर चली CBFC की कैंची, फिल्म से कटा 15 सेकेंड का ये डायलॉग, जानें रनटाइम
'ये सब पैसे देकर करवाया गया...', एपी ढिल्लो संग वायरल वीडियो पर बोलीं तारा सुतारिया, दिए फेक पीआर के सबूत
31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही, पहाड़ से जमीन सब हो जाएगा धुआं-धुआं!
भारत-इंग्लैंड के बाद इस देश ने भी किया 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, 'भारतीय' बना कप्तान
ताजमहल: मोहब्बत की इमारत पर सियासत की स्याही! 'सफेद कब्रिस्तान' कहने वाले कोई शर्म तुमको न आई