By: abp news | Updated at : 22 Oct 2021 02:53 PM (IST)
ahoi
Ahoi Ashtami 2021 Vrat: हिंदी पंचांग के अनुसार, अहोई अष्टमी का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल अहोई अष्टमी व्रत 28 अक्टूबर 2021, दिन गुरुवार को पड़ेगा. अहोई अष्टमी व्रत के दिन महिलाएं अहोई माता (Ahoi Mata) की विधि पूर्वक पूजा करती हैं और अपनी संतान की दीर्घायु एवं उनके सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन महिलाएं स्याहु माला पहनती है. ये स्याहू माला चांदी के दाने और अहोई के लॉकेट से बनी होती है.
अहोई पूजा में चांदी की अहोई बनाई जाती है. जिसे स्याहू कहते हैं. चांदी के दाने और अहोई माता के लॉकेट से कलावे के द्वारा माला बनाते है, जिसे अहोई पूजा के दौरान पूजा करके गले में धारण करते हैं. इस स्याहु की पूजा रोली, अक्षत, दूध व भात से की जाती है. इसे व्रती महिलाएं गले में धारण करती हैं. स्याहू माला को दिवाली तक धारण करना जरूरी होता है.
अहोई व्रत करवा चौथ व्रत के चार दिन बाद रखा जता है. दोनों व्रतों में काफी समानताएं होती हैं. करवा चौथ व्रत और अहोई अष्टमी व्रत निर्जला रखा जाता है. करवा चौथ व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्यवती होने के लिए रखती हैं. वहीँ अहोई अष्टमी व्रत महिलायें अपने संतान की लम्बी आयु प्राप्ति के लिए और अखंड पुत्रवती होने के लिए रखती हैं.
अहोई अष्टमी व्रत का महत्व
अहोई अष्टमी व्रत में अहोई माता के साथ –साथ माता पार्वती की भी विधि –विधान पूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से संतान को दीघार्यु प्राप्त होती है. उनके जिनमें सदैव खुशहाली समृद्धि बनी रहती है. कहा जाता है कि अहोई माता के आशीर्वाद से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
यह भी पढ़ें:-
Aaj Ka Rashifal 8 January 2026: इन 4 राशियों के करियर पर मंडरा रहे हैं संकट के बादल, राहु काल में की गई एक गलती पड़ सकती है बहुत भारी!
Hindi Panchang Today: 8 जनवरी का शुभ मुहूर्त, योग, पूरा पंचांग देखें
Gen Z लड़कियों को क्यों चाहिए शिव जैसा पार्टनर, जानें ट्रेंड के पीछे छिपी सोच
जब शहर की भीड़ में खोई 'कुलदेवी' ने दिया जीवन को नया मोड़
Akshaya Tritiya 2026 Date: अक्षय तृतीया 2026 में कब होगी, नोट कर लें डेट और सोना-चांदी खरीदने का मुहूर्त
UP Weather: लखनऊ से अयोध्या तक सर्दी का सितम, 25 जिलों में कोल्ड-डे! जानें आपके शहर का हाल
पूरे उत्तर भारत में 5 डिग्री पहुंचेगा पारा, यूपी-दिल्ली से बिहार तक हालत खराब, मौसम विभाग की नई चेतावनी
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से निकाला गया तो क्या बांग्लादेश ने रिद्धिमा पाठक को BPL से निकाल कर लिया बदला? जानिए सच्चाई
Ikkis BO Day 7: अगस्तय नंदा की 'इक्कीस' का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल? जानें 7 दिनों की पूरी रिपोर्ट