अगर आप नैचुरल तरीके से खुद को फिट रखना चाहते हैं तो दीपिका की तरह रोजाना डांस करें. ऐसा आप तब भी कर सकते हैं जब आपके पास योगा या एक्सरसाइज के लिए वक्त ना हो. इससे आप फन भी करेंगे और आपकी टमी भी फ्लैट हो जाएगी.
हर लड़की का सपना बॉलीवुड हीरोइनों की तरह स्लिम दिखना है और जब बात हो बॉलीवुड हीरोइन दीपिका पादुकोण की तो कौन नहीं दीपिका पादुकोण की तरह स्लिम और फिट दिखना चाहेगा. अगर आप सचमुच दीपिका की तरह फिट और स्लिम दिखना चाहती हैं तो आज हम आपको उनके कुछ फिटनेस सीक्रेट्स बता रहे हैं.
अपने टैलेंट और ब्यूटी के लिए दीपिका पादुकोण इंटरनेशल लेवल पर अपनी पहचान बना चुकी हैं. अब हर कोई ये जानने का इच्छुक है कि आखिर कैसे दीपिका इतनी फिट दिखती हैं?
रोजाना सुबह उठकर अपनी बॉडी स्ट्रेच करें. और वर्कआउट सेंशन लें. इससे बैली मसल्स वापिस शेप में आ जाएंगी.
फिट रहने का एक और सीक्रेट है कि आप अधिक से अधिक वॉक करें.
बैली मसल्स के लिए सबसे अच्छी एक्सरसाइज है टमी क्रंचेस करना. रोजाना टमी क्रंचेस करें इससे जल्द ही आपकी टमी फ्लैट हो जाएगी.
दीपिका पादुकोण का पहला फिटनेस टिप्स यही है कि वे फिटनेस को लाइफ का जरूरी हिस्सा मानती हैं और इसे अपनी रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करती हैं.
ये तो आप जानते ही हैं कि अगर टमी के आसपास बहुत ज्यादा फैट जमा होता है तो इसका आपकी सेहत और दिमाग दोनों पर नेगेटिव इफेक्ट पड़ता है. बैली फैट के कारण आप ना सिर्फ मोटापे का शिकार होते हैं बल्कि आपको कई और गंभीर समस्याएं जैसे डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम्स, स्ट्रोक यहां तक की कैंसर होने का भी खतरा रहता है. ऐसे में आपको अपनी डायट और फिटनेस रूटीन मेंटेन करना बेहद जरूरी है.
अगर आप दीपिका पादुकोण की तरह नैचुरली फ्लैट टमी चाहते हैं तो आपको रोजाना कम से कम 30 मिनट तक योगा करना चाहिए. योगासन खासतौर पर वहीं करें तो टमी को कम करने में मदद करें.
जीवित Nostradamus की 2026 को लेकर डरावनी चेतावनी: युद्ध, आपदाएं और बड़े साइबर अटैक!
ओशो से लेकर दलाई लामा तक, जानें इन महान हस्तियों के असली नाम! देखें फोटो
40 के बाद हड्डियों की ताकत वापस लाएं! ये काम बनाएगा हड्डियों को लोहे जैसा मजबूत
क्या आपके शरीर में कोई छुपा है खतरा? इन टेस्ट्स से करें तुरंत पता
हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी हैं, तो क्या महिलाएं हनुमान चालीसा पढ़ सकती हैं? जानिए शास्त्रीय सत्य!
इंदौर मामले में 15 मौत का दावा, उमा भारती ने सरकार को घेरा, कहा- 'घोर प्रायश्चित करना होगा'
'जब मंदिरों पर हमले होते हैं तब...', जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र तो भड़का विश्व हिंदू परिषद, देश को लेकर क्या कहा?
कभी सचिन तेंदुलकर को अपनी गेंद से किया था परेशान, आज स्कूल और बार में गाना गाकर घर चला रहा ये क्रिकेटर, जानिए नाम
Jana Nayagan Advance Booking: रिलीज से पहले ही करोड़ों में कमा रही है थलापति विजय की फिल्म, कर ली इतनी कमाई