Fact Check: क्या राहुल गांधी ने डिलीट किए वीडी सावरकर और अपने ट्वीट? जानें वायरल दावे की सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर के विरोध के बाद राहुल गांधी ने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं.

Rahul Gandhi Fact Check: हिंदुत्व के विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने सोमवार (27 मार्च) को कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएंगे. दरअसल, 25 मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी से पूछा गया था कि क्या वह उस बयान के लिए माफी मांगेंगे, जिसके कारण उन्हें लोकसभा से अयोग्य ठहराया गया था.
इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि 'मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है. गांधी परिवार किसी से माफी नहीं मांगता'. इस मामले पर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि वीडी सावरकर के पोते रंजीत सावरकर के विरोध के बाद राहुल गांधी ने अपने सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं. जानिए इन दावों की सच्चाई के बारे में.
क्या दावा हो रहा वायरल?
शीतल चोपड़ा ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल में राहुल गांधी के दो ग्राफिक शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा कि 'डरपोक फट्टू राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर सभी ट्वीट डिलीट कर दिए. 'डरो मत' से 'डरो मत आएगा तो मोदी ही' तक की उनकी सबसे छोटी यात्रा'. 28 मार्च की रात 08:36 को शेयर किए इस पोस्ट में दो हजार से ज्यादा लाइक्स और साढ़े पांच सौ से ज्यादा रीट्वीट हुए हैं. शीतल चोपड़ा ने अपने बायो में स्वयं सेविका (आरएसएस), मैं फ्री ऑनलाइन संस्कार कक्षाएं लेती हूं, वन्य जीव उत्साही, मोदीभक्त, अखंड भारत, टीम प्रो सेवा संघ (प्रो नमो).
Darpok Fattu Rahul Gandhi deletes all the tweets on Veer Savarkar
— Sheetal Chopra 🇮🇳 (@SheetalPronamo) March 28, 2023
His shortest journey from “ Daro Mat “to “Daro Mat aayega tho Modi hi”
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/mXQprm0PXD
इसके अलावा, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट अमित अहीर ने अपने वेरिफाइड ट्विटर हैंडल से कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के एक ट्वीट के रिप्लाई में लिखा कि 'डर गए राहुल गांधी! वीर सावरकर पर किए गए सभी ट्वीट किया डिलीट. राहुल गांधी ने एफआईआर के डर से डिलीट किया ट्वीट. वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने राहुल द्वारा माफी न मांगने पर एफआईआर करने की कही है बात'. इसी तरह कई अन्य राइट विंग यूजर्स ने भी यही दावा किया, हालांकि बाद में लगभग सभी ने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए.
डर गए राहुल गांधी !!
— Amit Ahir (@AmitAhir_) March 28, 2023
वीर सावरकर पर किए गए सभी ट्वीट किया डिलीट।
राहुल गांधी ने FIR के डर से डिलीट किया ट्वीट।
वीर सावरकर के पोते रणजीत सावरकर ने राहुल द्वारा माफी न मांगने पर FIR करने की कही है बात। pic.twitter.com/2OvCsRNJPV
वायरल दावे की छानबीन
इस दावे की जांच पड़ताल में हमने 25 मार्च, 2023 तक राहुल गांधी की ट्विटर टाइमलाइन का आर्काइव मिला. जिसमें उनके ट्वीट्स की कुल संख्या 6,782 है और फिर हमने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर लाइव ट्वीट्स की गिनती देखी तो यह 6,786 दिखाई दी. इसके मुताबिक, चार ट्वीट जोड़े गए हैं. अगर इस दौरान राहुल गांधी ने कोई ट्वीट डिलीट कर दिया होता तो यह संख्या नहीं जुड़ती.
वहीं, ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल ब्लेड वेबसाइट पर राहुल गांधी की ट्विटर गतिविधियों के विवरण की जांच में पाया कि 27 मार्च और 29 मार्च के बीच राहुल गांधी की कुल ट्वीट संख्या एक अंक ऊपर चली गई थी. 26 मार्च को 6,785 से बढ़कर 27 मार्च को 6,786 हो गया था. मतलब, उन्होंने इस समय सीमा के भीतर केवल एक बार ट्वीट किया था और वह 27 मार्च को था. राहुल गांधी की ट्विटर टाइमलाइन इसकी पुष्टि करती है कि 27 मार्च को उन्होंने गौतम अडानी को लेकर हुए विवाद को लेकर ट्वीट किया था.
अगर राहुल गांधी ने 27 मार्च को या उसके बाद कोई ट्वीट डिलीट किया होता तो यह सोशल ब्लेड के आंकड़ों पर शामिल होता और कुल ट्वीट्स की संख्या कम हो जाती. हालांकि, तर्क ये भी है कि राहुल ने ट्वीट्स के एक्स संख्या को हटा दिया और एक्स + 1 बार ट्वीट किया और इसलिए सोशल ब्लेड डेटा ट्वीट्स की कुल संख्या में एक की वृद्धि दर्शाता है. मगर, राहुल की ट्विटर टाइमलाइन स्पष्ट रूप से दिखाती है कि ऐसा नहीं है. राहुल गांधी के ट्विटर टाइमलाइन को खंगालते हुए हमने पाया कि 15 नवंबर, 2022 को राहुल ने उनके द्वारा दिए गए एक भाषण के स्निपेट को ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सावरकर और बिरसा मुंडा के बारे में बात की थी. वीडियो के थंबनेल में सावरकर की तस्वीर थी, राहुल की टाइमलाइन पर यह ट्वीट अब भी मौजूद है.
वीर मातृभूमि पर अपने शीश चढ़ाते हैं,
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 15, 2022
और कायर ग़ुलामी में सर झुकाते हैं। pic.twitter.com/qa5BDGYYox
वायरल दावे का सच
पूरी छानबीन के बाद हमने पाया कि राइट विंग ट्विटर यूजर्स का यह दावा कि 'राहुल गांधी ने 27 मार्च को रंजीत सावरकर की प्राथमिकी की धमकी के बाद वीडी सावरकर पर ट्वीट हटा दिए' पूरी तरह से झूठा और भ्रामक है. यह साबित करने के लिए हमारे पास पर्याप्त डिजिटल साक्ष्य हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं किया. हमने पाया कि राहुल गांधी ने 2022 में एक वीडियो ट्वीट किया था जिसमें वह सावरकर पर बोल रहे थे. थंबनेल में सावरकर की तस्वीर थी, हालांकि ट्वीट टेक्स्ट में उनके नाम का उल्लेख नहीं किया गया था. उनकी टाइमलाइन में वह ट्वीट अभी भी है. ये स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने कभी वीडी सावरकर पर ट्वीट नहीं किया और ना ही अपने ट्वीट को डिलीट किया है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: बिजली का बिल अपडेट नहीं किया तो कट जाएगा आपका कनेक्शन? जानें वायरल दावे की सच्चाई
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















