बेघरों का मसीहा – देवदास
सड़कों पर अक्सर हमें भूखे, बेघर, लाचार, बीमार या घायल लोग दिखाई दे जाते हैं, हम उन्हें देखते हैं, और नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन जब ट्रक ड्राइवर रहे देवदास गोस्वामी की नज़र इन पर पड़ती तो वो इन्हें अपने घर ले आते थे, उनकी साफ सफाई करके उन्हे खाना खिलाते, उनका ख्याल रखते । देखते ही देखते उनके पास ऐसे कई लोग हो गए और उन्होंने अपनी मां और पत्नी के साथ मिलकर ऐसे लोगों के लिए एक आश्रय केंद्र खोल लिया । पिछले दो दशक से देवदास गोस्वामी अपने इन आश्रय केंद्र में रखकर सैंकड़ों हज़ारों बेघर और लाचार लोगों की सेवा कर रहे हैं, उनके इस काम में उन्हें समाज का भी भरपूर सहयोग मिलता है ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक
























