अमेरिका की नौकरी, एमबीए की पढ़ाई छोड़कर खोला गांव में 'गुरुकुल'
उत्तर प्रदेश के रायबरेली कस्बे के एक पिछड़े गांव की बेटी पूजा मिश्रा मुश्किलों से गुज़रते हुए, सिर्फ पढ़ाई की बदौलत अमेरिका तक पहुंच गईं । वहां एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में 6 साल तक काम करने के बाद पूजा एक दिन अचानक हिंदुस्तान लौट आईं । पहले उन्होंने कोलकाता आईआईएम जैसे बड़े संस्थान से एमबीए पढ़ाई पूरी की, लेकिन कैंपस प्लेसमेंट से बस एक दिन पहले उन्होंने प्लेसमेंट इंटरव्यू में शामिल होने से इंकार कर दिया, और उसी रात किया अपने गांव वापस जाकर इलाके के गरीब बच्चों के लिए स्कूल खोलने का फैसला । आखिर क्यों अपना चमकदार करियर छोड़कर दूसरे बच्चों की जिंदगी संवार रही हैं पूजा, आइये जानते हैं ।
रिपोर्टर एवं प्रोड्यूसर – विकास कौशिक

























