Seelampur Murder Case: 'मैंने कुणाल को नहीं मारा' Zikra का नया बयान आया सामने | KUNAL MURDER CASE
कुणाल मर्डर केस में फिर सामने आया लेडी डॉन जिकरा का बयान. जिसमे जिकरा ने बोला है की 'मैंने कुणाल को नहीं मारा.दिल्ली के सीलमपुर में हुए हत्याकांड की मास्टरमाइंड. जिकरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने जिकरा को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिकरा आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद थी और 15 दिन पहले ही रिहा हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है आपको बता दे की सीलमपुर के जे ब्लॉक में 17 वर्षीय कुणाल की चाकू से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मांमले की 'लेडी डॉन' जिकरा को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य आरोपी साहिल अभी भी फरार है। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।

























