एक्सप्लोरर
स्मृति ईरानी की राहुल गांधी को खरी-खरी: फूट डालने की राजनीति का जवाब जनता 2019 में दे चुकी है
तिरुवनंतपुरम में एक सभा में राहुल गांधी ने कहा, 'पहले 15 सालों के लिए मैं उत्तर (भारत) से एक सांसद था. मुझे एक अलग प्रकार की राजनीति की आदत हो गई थी. केरल आने पर मुझे अलग तरह का अनुभव हुआ क्योंकि मैंने अचानक पाया कि लोग मुद्दों में रुचि रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों में विस्तार से जाते हैं."
और देखें
























