Gujarat BJP मुख्यालय में PM Modi का भव्य स्वागत
PM Modi Roadshow: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर जीत मिली है. चार राज्यों में पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह है. जीत के बीच पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं. अहमदाबाद एयरपोर्ट से पीएम मोदी ने बीजेपी ऑफिस 'कमलम' तक करीब 9 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. पीएम मोदी के साथ पार्टी कार्यकर्ता केसरिया टोपी पहने नजर आए, जिसमें कमल का चिह्न और गुजराती में बीजेपी लिखा हुआ है. प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर कई मंच भी बनाए गए हैं. लाखों की संख्या में आम लोगों, कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सड़क के किनारे खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत किया.

























