एक्सप्लोरर
आयुष किशोर की पत्नी का आरोप- शराब और भांग का आदि है आयुष, मुझपर बयान बदलने का दबाव बनाया गया
आयुष किशोर की पत्नी अंकिता ने कहा कि सुसाइड की बात मेरे दबाव में कहे जाने की बात सही नहीं है. प्रदीप सिंह से शादी नहीं हुई है, केवल शादी तय हुई थी.
अंकिता ने मनीष जायसवाल से अफेयर की बात से भी इनकार किया. अंकिता ने शराब की बोतलें और भांग की गोलियों के पाउच दिखाए और बताया कि आयुष इनका आदी था. घटना वाली रात को भी उसने इनका नशा किया था.
अंकिता ने मनीष जायसवाल से अफेयर की बात से भी इनकार किया. अंकिता ने शराब की बोतलें और भांग की गोलियों के पाउच दिखाए और बताया कि आयुष इनका आदी था. घटना वाली रात को भी उसने इनका नशा किया था.
और देखें
























