Israel-Iran War: 'धमाकों में कोई भी घायल नहीं', दूतावास के बाहर धमाके पर डेनमार्क पुलिस का बयान |
Israel-Iran Tension Row: ईरान की ओर से इजरायल की तरफ मंगलवार (एक अक्टूबर, 2024) रात 200 से अधिक मिसाइलें दागी गईं. इजरायली डिफेंस फोर्सेज की ओर से पुष्टि की गई कि ईरान ने इजरायल की तरफ 200 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइल्स लॉन्च की हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर आईडीएफ की ओर से दावा किया गया कि लगभग 10 लाख नागरिक ईरानी प्रोजेक्टाइल के निशाने पर हैं. ईरान का कहना है कि उसने इस्माइल हानियेह, सैय्यद हसन नसरल्लाह और शहीद निलफोरोशान की शहादत के जवाब में कब्जे वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया गया कि ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों के टारगेट पर पुराने यरूशलम शहर में यहूदी, मुस्लिम और ईसाई थे. हालांकि, इजरायल ने जवाब में कहा कि वह नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा. आईडीएफ के प्रवक्ता की ओर से जानकारी दी गई कि ईरान को इस हमले के नतीजे भुगतने पड़ेंगे क्योंकि उनके पास भी योजनाएं हैं.