Delhi Kanjhawala Case: पुलिस के बदलते बयान... कोर्ट में क्या होगा अंजाम? | Hoonkar (6 Jan 2023)
कंझावला केस में दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं. एबीपी न्यूज को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है वो 31 दिसम्बर का ही है. इस सीसीटीवी फुटेज में अंजलि नजर आ रही है, उसकी सहेली निधि नजर आ रही है और उनके साथ एक लड़का भी नजर आ रहा है. अब बड़ा सवाल उठता है कि अंजलि और निधि के साथ सीसीटीवी में नजर आ रहा वो लड़का कौन है?
31 दिसम्बर और 1 जनवरी की रात को ही भयावह कंझावला कांड हुआ था जिसमें अंजलि को कार से घसीटकर मार डाला गया था. उसी दौरान के दो नए सीसीटीवी फुटेज एबीपी न्यूज को मिले हैं. पहला सीसीटीवी फुटेज 31 दिसम्बर की रात शाम 7 बजकर 7 मिनट का है. इस सीसीटीवी फुटेज में एक स्कूटी पर तीन लोग आते हैं, जिसमें निधि है, अंजलि है और उनके साथ एक लड़का भी है, जो स्कूटी चला रहा है.

























