Delhi Water Crisis: राजधानी में पानी की समस्या..क्या अनशन से निकलेगा हल? | ABP News
Delhi Water Crisis: राजधानी में पानी की समस्या..क्या अनशन से निकलेगा हल? | ABP News राजधानी दिल्ली में पानी पर संग्राम छिड़ा हुआ है । कल दिल्ली की मंत्री आतिशी अनशन पर बैठ गई हैं । इस अनशन पर भी पॉलिटिक्स फुल है ।हरियाणा पर दिल्ली को उसके हिस्से का पानी नहीं देने का आरोप लगाते हुए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने जंगपुरा स्थित अनशन शुरू किया।इससे पहले वह मुख्यमंत्री आवास जाकर सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की। उसके बाद उनके साथ राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उनके साथ संजय सिंह भी थे।पानी को लेकर कैसे परेशान है दिल्ली और और कैसे हो रही है पानी पर सियासत.. देखिये ये रिपोर्ट..

























