एक्सप्लोरर
उपहार कांड से लेकर फिल्मिस्तान, देखिए दिल्ली के 'अग्निकांड' में सोता सिस्टम और लाचार सरकार
22 साल हो गए दिल्ली के उपहार सिनेमा अग्निकांड को लेकिन इस भीषण हादसे से ना सरकार ने कुछ सबक सीखा ना ही समाज ही जागा. हमारा सिस्टम तो आज भी सोया हुआ है. दिल्ली के रिहाइशी इलाकों में ही घरों के अंदर लाखों छोटी - छोटी फैक्ट्रियां अवैध रुप से चल रही है. इन फैक्ट्रियों के पास ना तो लाइसेंस है और ना ही फायर विभाग की अनुमति हैं. जाहिर है जैसे आज एक फैक्ट्री गरीब मजदूरों के लिए शमशान बन गई. वैसे ही आग का ये खतरा आगे भी बना रहने वाला है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























