AP Singh Exclusive Full: हादसे के बाद अपने भक्तों से क्यों नहीं मिले बाबा? एपी सिंह ने बताया | ABP
हाथरस में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में मारे गए 123 लोगों के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 20 लोगों को हिरासत में लिया है.एफआईआर में नामजद मुख्य सेवादार की तलाश जारी है. इस बीच उनके वकील एपी सिंह ने एबीपी न्यूज से बातचीत की...इस दौरान उन्होंने कहा कि ये हादसा नहीं साजिश है...हमारे बाबा केवल प्रवचन करते हैं. भक्त आते हैं. जब ये घटना हुई तो उससे पहले बाबा जा चुके थे. उनके जाने के बाद ये घटना हुई है. न चंदा है, न डोनेशन, न रसीद, न वो पैर छुलाते हैं. वो सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं. वह मानवता भाई चारे के लिए काम करते हैं. उनका कोई दोष नहीं है. हानि लाभ जीवन मरण यश अपयश विधि हाथ. सेवादारों के बच्चे भी मारे गए. उनकी मां मारी गई. कोई लठैत सेवादार नहीं है. सब कानून का पालन करते हैं. बाबा फरार नहीं हैं.


























