Chhattisgarh के सूरजपुर में हेड कांस्टेबल के पत्नी और बेटी के हत्या के बाद भीड़ ने जलाया आरोपी का घर
हेड कांस्टेबल के पत्नी और बेटी के हत्या का मामला..स्थानीय लोगो ने शहर बंद कराया..आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर पर बोला धावा..आरोपी का घर को किया आग के हवाले..बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय..पुलिस बल मौके पर..सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने आरोपी के परिवार वालों को थाने लाया गया.. सूरजपुर में हेड कांस्टेबल की बीवी और बेटी की बेरहमी से हत्या.. कबाड़ का काम करने वाला आदतन अपराधी है आरोपी.. आदतन अपराधी कुलदीप साहू ने कोतवाली थाना में पदस्त प्रधान आरक्षक तालिब शेख के घर का दरवाजा तोड़कर पत्नी और मासूम बच्ची का धारदार हथियार से किया निर्मम हत्या,, दोनों के शव को घर से ले जाकर फेका.. पीढ़ा गांव के गोठान के पास एसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर मौजूद...घटना को अंजाम देने से पहेले कुलदीप साहू ने कोतवाली के सामने प्रधान आरक्षक तालिब शेख और प्रधान आरक्षक उदय सिंह को कार से कुचलने का कोशिश किया था... रात में ही एक आरक्षक के ऊपर खोलता तेल से हमला किया था जिसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है..सूरजपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है..