6th Phase Voting: RJD का दामन थामेंगी Hina Shahab ? वोट डालने के बाद दिया चौंकाने वाला जवाब !
ABP News: मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी ने डाला वोट, कहा- इस बार नेता नहीं, सेवक की जरूरत. वोटिंग पर आज दिनभऱ abp न्यूज की महाकवरेज...पल-पल का हर अपडेट सबसे पहले सबसे सटीक...1 जून को देखिए...महाएग्जिट पोल...4 जून को सबसे तेज नतीजे सिर्फ abp न्यूज पर...वहीं छठे चरण के मतदान के बीच सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से खास अपील की. उन्होंने एक्स पर सुबह किए पोस्ट में कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं। एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है! लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें."


























