भुवन बाम ने Overrated Influencer Culture और, Life Partner बारे में बात की
India के सबसे beloved content creator में से एक Bhuvan Bam से हमारी बात चीत हुई. Bhuvan ने अपनी Inspiring Journey पर बात की . Bhuvan Bam हमे बताते है की उन्होंने कैसे शुरुआत की थी Bhuvan ने बताया की उनकी पहली Video का inspiration उन्हें कहां से मिला है उन्होंने बताया की उनके लिए अपने parents को content creator बनने के लिए मनाना मुश्किल था. Bhuvan ने बताया की उनके दोस्तों का उनकी लाइफ में बहुत impact रहा है. उन्होंने अपनी love story के बारे में भी बात की उन्होंने बताया की bb ki vines की शुरआत कैसे हुई. Bhuvan ने बताया उनका motivation का source क्या है. उन्होंने influencer पर भी अपने view रखे. Bhuvan ने youtube से OTT और films की Journey पर भी बात की है .
























