NDA Government Formation: बिना कोई डर-भय...मोदी सरकार 3.0 तय | Nitish Kumar | Chandrababu Naidu
ABP News: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को NDA की संसदीय दल का लगातार तीसरी बार नेता चुना गया। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग में NDA के 13 दलों के नेता समेत सभी 293 सांसद, राज्यसभा सांसद और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी CM मौजूद थे... बैठक में राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा... अमित शाह ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने अनुमोदन किया... NDA की तरफ से जेडीएस अध्यक्ष कुमारस्वामी 13 दलों ने प्रस्ताव का समर्थन किया..एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने बैठक संबोधित किया... और मोदी 3.0 के टारगेट को सबके सामने रखा.


























