Delhi Exit Poll: 'जो EXACT POLL आएगा उसमें AAP कहीं नहीं खड़ी होगी'- BJP | ABP NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024 में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला. AAP का दावा है कि बीजेपी इस बार अपनी पिछली 8 सीटें भी नहीं बचा पाएगी. वहीं भाजपा कानून व्यवस्था का मुद्दा उठा रही है. केजरीवाल सरकार पर 11 साल के शासन में कुछ न करने का आरोप. चुनाव परिणाम से पहले दोनों दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं. 8 फरवरी को आएंगे नतीजे, तब होगा असली विजेता का फैसला.सिद्धार्थ ने जीस तरीके से अभिषेक ने गिना दिए। सारे को अगर सब आम आदमी पार्टी को ही वोट दे रहे हैं तो फिर बीजेपी जीतेगी कैसे? और वो कह रहे हैं कि इस बार तो पिछली बार वाली आठ सीटें भी नहीं बचाई जा सकती बीजेपी की तरफ से क्योंकि बैगेज? केंद्र जिसके अंदर दिल्ली की कानून व्यवस्था आती है। क्या इस दिल्ली विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था वाला मुद्दा इतना बड़ा बना कि वो बी जे पी पर भारी पड़ जाएगा?

























