Bangladesh में चुनाव नहीं धोखा होने वाला है; ये रहा सबूत! | ABPLIVE
तो चुनाव कब होता है? जब देश में शांति हो... चुनाव आयोग स्वतंत्र रूप से काम कर रहा हो... और पार्टियों को भागीदारी की आजादी हो... लेकिन एक ऐसा देश जहां पार्टी ही प्रतिबंधित है... लोगों का कत्लेआम जारी है... और हिंसा करने वाले... जेल से बाहर आ जाते हैं... वहां चुनाव सही समय पर हो भी पाएगा? और अगर होगा भी... तो सत्ता में आने वाली पार्टी सच में चुन कर आएगी... ये सब होगा आंखों का धोखा... और हमारी सरकार की चाबी होगी अमेरिका के हाथ? नमस्कार मेरा नाम है श्वेता शर्मा और आज बात बांग्लादेश चुनाव की चुनाव दरसल कहना नहीं चाहिए... क्योंकि ये चुनाव कहां... ये तो ढकोसला है! चुनाव मेला ना हो...तब तक तो धोखा ही है...


























