By: ABP Live | Updated at : 02 Aug 2022 08:59 PM (IST)
वास्तु के अनुसार शुभ पेड़-पौधे
Vastu Tips For Money And Prosperity: वास्तु में पेड़-पौधों का खास महत्व माना जाता है. अगर घर में शुभ पेड़-पौधे सही जगह लगाए जाएं तो यह सुख-समृद्धि लाते हैं. वहीं पौधे अगर वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार सही दिशा में ना हों तो इसके अशुभ परिणाम भुगतने पड़ते हैं. कई पेड़ तो ऐसे होते हैं जो घर के आसपास भी हों तो बदकिस्मती लाते हैं. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर या आसपास कौन से पेड़ लगाने चाहिए जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहे.
तुलसी- शुभ पेड़-पौधे में सबसे पहले तुलसी का नाम आता है. हिंदू धर्म में तुलसी को लक्ष्मी का दर्जा दिया गया है. मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में कभी भी धन की कमी नही होती है. तुलसी का पौधा घर में नकारात्मक दोषों को दूर करता है. तुलसी को भूलकर भी घर की दक्षिण दिशा में न लगाएं वरना ये अशुभ परिणाम देगा. हमेशा तुलसी के पौधे को ईशान कोण में लगाना चाहिए. स्नान के बाद हर दिन तुलसी को जल चढ़ाना चाहिए.
आंवला- पुराणों के अनुसार आंवला के वृक्ष पर देवताओं का वास होता है. आंवले का पेड़ और इसका फल भगवान विष्णु को अति प्रिय है. घर में आंवले का पेड़ उत्तर या पूर्व दिशा में लगाना हमेशा लाभकारी होता है. आंवले का पेड़ लगाकर उसकी नियमित पूजा करने से घर में देवताओं का आशीर्वाद बना रहता है और सारी समस्याओं से मुक्ति मिलती है.
श्वेतार्क- श्वेतार्क को भगवान गणेश का पौधा माना जाता है. इस पौधे पर हल्दी, अक्षत और जल चढ़ाने से घर में हमेशा बरकत और सुख-शांति बनी रहती है. इसके शुभ प्रभाव से घर में लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की कभी कमी नहीं होती है. श्वेतार्क के पौधे में औषधीय गुण होते हैं और इसके पुष्प से भगवान शिव की आराधना की जाती है. इस पौधे की पूजा करने से सूर्य देव भी प्रसन्न होते हैं.
शमी- ज्योतिष शास्त्र में शमी के पौधे का संबंध शनि ग्रह से माना जाता है. अगर शनि देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो नियमिच रूप से इस वृक्ष की उपासना करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार शमी के पेड़ को घर के मुख्य द्वार की बाईं तरफ थोड़ी दूरी पर लगाना चाहिए. पौधे को ऐसे लगाना चाहिए की इसकी छाया घर पर न पड़े.
अशोक का पेड़- हिन्दू धर्म में अशोक का पेड़ बहुत ही शुभ वृक्ष माना गया है. यह पेड़ घर से वास्तु दोष दूर करता है. ऐसा माना जाता है कि जिस घर में अशोक का पेड़ हो, वहां नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता. यह घर के पास लगाने से अन्य अशुभ वृक्षों का दोष भी समाप्त होता है. माना जाता है कि जिस घर में यह पेड़ हो वहां कभी मतभेद नहीं होता और उस घर के लोग हमेशा तरक्की करते हैं.
Vidur Niti: इन 5 बातों का रखें ध्यान, जिंदगी भर हर मुसीबत रहेगी कोसों दूर
Shami Plant: शनि के प्रकोप से हैं परेशान तो लगाएं ये पौधा, शनि देव का दुष्प्रभाव होगा दूर
Aaj Ka Pisces Rashifal (2 January 2026): मीन राशि पार्टनरशिप का प्रस्ताव मिलेगा, लेकिन फैसला सोच-समझकर लें!
Aaj Ka Aquarius Rashifal (2 January 2026): कुंभ राशि अविवाहित जातकों के लिए आकर्षण और नए रिश्ते बनाने का समय!
Aaj Ka Capricorn Rashifal (2 January 2026): मकर राशि व्यवसाय में गजकेसरी योग से बढ़ेगी आपकी मार्केट वैल्यू!
Aaj Ka Sagittarius Rashifal (2 January 2026): धनु राशि विद्यार्थियों और युवाओं के लिए शुभ दिन, ऑनलाइन स्टडी और नई जानकारी का अवसर!
Aaj Ka Scorpio Rashifal (2 January 2026): वृश्चिक राशि नौकरीपेशा वर्कप्लेस पर चिंता और तनाव के बावजूद सीनियर्स की सराहना होगी!
दिल्ली में अभी शीतलहर नहीं छोड़ेगी पीछा, मौसम विभाग ने दिया अपडेट
एक मैच में 5 भारतीयों ने शतक ठोक बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पांड्या ने भी ठोक दिए 109; मचा दी तबाही
गोविंदा से घर के काम कराती थीं उनकी मां, एक्टर बोले- 'वो मुझे बेटे की बजाय बहू की तरह रखती थीं'
यूक्रेन से छीनी जगह पर न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर ड्रोन अटैक, रूस ने किया 24 लोगों की मौत दावा, जानें पूरा मामला