एक्सप्लोरर
वाराणसी: घायल तड़प रहे थे, सेल्फी के लिए कैमरे चमक रहे थे
1/5

वाराणसी: सोशल मीडिया पर अपने को जागरूक और न्यूज चैनलों से तेज साबित करने का चस्का कभी-कभी मानवता की हदें पार कर जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी में हादसे के समय देखने को मिला. एक तरफ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और गोरखा ट्रेनिंग सेंटर के जवान भारी भरकम बीम के नीचे दम तोड़ती जिंदगियों को बचाने में लगे थे वहीं पब्लिक सेल्फी लेने में लगी थी. ऐसे हरकतों के चलते, एक्सीडेंट साईट पर अनजान की भी मदद अपनों की तरह करने वाला बनारसीपन कहीं न कहीं शर्मिंदा होता नजर आया.
2/5

पुलिस तो नाकाम रही ही लेकिन लोग भी खतरे को भांपने की शक्ति भूल चुके थे. बीम के नीचे दबी गाड़ियों से निकल कर पेट्रोल डीजल चारो तरफ फैला था. एक छोटी से चिंगारी वहां भयानक आग का रूप ले सकती थी. लेकिन भीड़ इस खतरे को नजरअंदाज कर सेल्फी और सोशल मीडिया अपडेट में लगी रही. इस भीड़ में वो लोग भी शामिल थे जो लोकल लीडर्स के साथ आए हुए थे. ये सभी ऑफिसर्स के सामने खड़े होकर अपनी जान-पहचान बढ़ाते रहे.
Published at : 16 May 2018 04:06 PM (IST)
View More
Source: IOCL























