एक्सप्लोरर
सपना चौधरी, राखी सावंत और अर्शी खान ने लगाए ठुमके तो झूम उठा बनारस
1/9

छात्र नेताओं का कहना था कि कल्चरल इवेंट के नाम पर परमिशन लेकर सपना चौधरी का प्रोफेशनल प्रोग्राम करवाया जा रहा है जो डिग्री कॉलेज के प्रबन्धक रहे स्व. शहीद उमानाथ सिंह की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है.
2/9

सपना को बनारस बहुत पसंद आया और उन्होंने एक बार फिर यहां आने की इच्छा जताई. बता दें कि जौनपुर के तिलकधारी डिग्री कालेज में 14 मई को सपना चौधरी का कार्यक्रम होना था. लेकिन इसे स्टूडेंट्स के विरोध के चलते डीएम ने कैंसिल कर दिया.
3/9

इस मौके पर राखी सावंत ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि 2019 में भी नरेंद्र मोदी ही पीएम बनेंगे और देश की बागडोर संभालेंगे. वहीं अर्शी खान ने अपनी शादी के बारे में कहा कि वे 2019 में अपना घर बसाएंगी.
4/9

शादी में परफॉरमेंस देने के लिए मथुरा से खासतौर पर कृष्ण रासलीला परफॉर्म करने वाली टीम बुलाई गई थी. इस टीम ने जब स्टेज पर फूलों की होली खेली तो ये तीनों स्टार्स भी अपने आप को रोक न सकीं. इन तीनों स्टार्स ने भी कृष्ण और राधा बने कलाकारों के साथ जमकर फूलों की होली खेली.
5/9

शादी में शिरकत करने पहुंचे लोगों को सुखद आश्चर्य तब हुआ, जब उन्हीने बॉलीवुड की इन तीन गलैमरस गर्ल्स को स्टेज पर डांस करते देखा. इन तीनों के साथ मैरिज लॉन में मौजूद हर शख्स झूमता नजर आया. इसके बाद फैन्स ने एक के बाद एक गानों की डिमांड रखीं, जिसे इन स्टार्स ने पूरा किया.
6/9

देर रात तक चले इस फंक्शन में सपना ने "तेरी आंखां का ये काजल..." गाने पर लोगों को झुमाया. उनके साथ राखी सावंत और अर्शी खान ने जमकर साथ दिया. इस शादी में शामिल होने के लिए सपा नेता शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे थे.
7/9

शहर के बाहरी हिस्से आशापुर इलाके के एक मैरिज लॉन में सपा नेता डॉ बहादुर सिंह यादव के बेटे की बारात आई थी. उनकी शादी गाजीपुर के रामनगीना यादव की बेटी से हुई है. इसी शादी के फंक्शन में सपना, राखी और अर्शी पहुंचीं थीं.
8/9

दरअसल सपना चौधरी का कार्यक्रम जौनपुर में होना था, लेकिन वह ऐन मौके पर कैंसिल हो गया. इसके बाद सपना चौधरी के बनारस आने की संभावना बिल्कुल खत्म हो चुकी थी. शुक्रवार देर रात सपना, राखी और अर्शी ने बनारस पहुंच सबको चौंका दिया.
9/9

वाराणसी: शुक्रवार को हरियाणवी सिंगिंग सेंसेशन सपना चौधरी बनारस में एक शादी के फंक्शन में डांस करती नजर आईं. उनके साथ कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत और बिग बॉस फेम अर्शी खान भी मौजूद थीं.
Published at : 12 May 2018 11:37 AM (IST)
View More
Source: IOCL























