एक्सप्लोरर
विवादों से पुराना नाता है मायावती को अपशब्द कहने वाली बीजेपी विधायक साधना सिंह का
1/7

बसपा सुप्रीमो पर विवादित बयान देने वाली मुगलसराय से बीजेपी विधायक साधना सिंह का विवादों से पुराना नाता है. इससे पहले भी वे अपने विवादित बोलों और कारगुजारियों के लिए चर्चा में रही हैं. साधना सिंह विरोधियों पर हमलावर होते हुए अक्सर शब्दों की मर्यादा भूल जाती हैं. सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के लिए वे काफी चर्चित रही हैं. यही नहीं उन पर एक स्वतंत्र पत्रकार को धमकाने का भी आरोप है.
2/7

सपाइयों को कहा था हैसियत में रहो, दौड़ाकर मारेंगे- यह वाकया वर्ष 2017 का है जब सूबे में विधान सभा चुनाव चल रहे थे. 7 मार्च को मुग़लसराय विधानसभा के बूथ नंबर 20, 21, 22 पर वोटिंग हो रही थी. इसी दौरान एक वोटर को जब बीजेपी के बूथ एजेंट ने पर्ची नहीं दी तो वहां मौजूद सपाइयों से उसकी कहासुनी हो गई. थोड़ी देर बाद जब साधना सिंह मौके पर पहुंची तो उन्हें इस बारे में पता चला. मामला जानते ही साधना सिंह आप खो बैठीं और सपाइयों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं. उस समय उन्होंने सपाइयों से कहा भी कि हैसियत में आ जाओ नहीं तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को ललकारना शुरू कर दिया कि उन लोगों ने चूड़ियां पहन रखी हैं, जो सामने दिखे उसे दौड़ा-दौड़ा कर मारो.
Published at : 22 Jan 2019 01:08 PM (IST)
View More
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Source: IOCL






















