200 रुपये में ये कंपनी देती है सबसे बेहतरीन डेटा प्लान, जानिए आपके लिए क्या है बेस्ट?
200 रुपये तक के डेटा प्लान में जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल सभी कंपनियां अलग-अलग ऑफर देती हैं. इनमें से आपके लिए कौन सा है बेस्ट इस तरह कर सकते हैं पता.

आज के समय में इंटरनेट हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. रोजमर्रा के हर काम के लिए इंटरनेट पर जरूरी हो गया. डेटा के बिना ऑनलाइन मिलने वाली कोई भी सुविधा एक्सेस नहीं हो पाती है. यही वजह है कि लोग हमेशा ऐसे प्लान की तलाश करते हैं जो कम पैसे में ज्यादा डेटा और बेहतर सुविधा दे सके.
टेलीकॉम कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने करने के लिए अलग-अलग रेंज और ऑफर वाले प्लान मार्केट में उतारती रहती हैं. अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर उनके लिए कौन सा प्लान सबसे सही रहेगा. इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए यह खबर आपके लिए है जरूरी. जानें कौनसा प्लान है आपके लिए बेस्ट.
200 रुपये के रिचार्ज में क्या देती है कंपनियां?
अगर 200 रुपये या उससे कम कीमत के डेटा प्लान की बात करें तो जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल सभी कंपनियां किफायती ऑप्शन देती हैं. जियो का लगभग 199 रुपये वाला प्लान 23 दिनों की वैलेडिटी के साथ रोज 1.5 जीबी डेटा देता है. एयरटेल में भी इसी रेंज में प्लान मिलता है जिसमें 28 दिनों तक रोज 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है. वहीं वीआई का प्लान रोज 1 जीबी डेटा के साथ एक्सट्रा नाइट डेटा भी ऑफर करता है.
यह भी पढ़ें: महीनों से नहीं करवाया रिचार्ज और कंपनी वाले बार-बार करते हैं फोन, क्या बंद हो जाएगा सिम? जान लें नियम
जो रात में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए फायदेमंद है. बीएसएनएल के 197 रुपये का प्लान हाल ही में अपडेट किया है. इसमें एक बार 4GB डेटा, 300 मिनट की कॉलिंग, 100 SMS 54 दिनों तक की वैलेडिटी के साथ, तो वहीं 187 के प्लान में 1.5 GB डेटा डेली, 28 दिन की वैलेडिटी के साथ. यानी कुल मिलाकर करें तो सबमें अलग-अलग सुविधाए हैं.
इनमें आपके लिए कौनसा है बेस्ट?
जियो का 199 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि इसमें रोज 1.5 जीबी डेटा और 23 दिन की वैलेडिटी मिलती है. एयरटेल का 199 रुपये वाला पैक 28 दिन की वैलेडिटी और रोज 1 जीबी डेटा के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी शामिल है. जो बैलेंस्ड पैक बनाता है.
यह भी पढ़ें: UPS में सिर्फ पेंशन नहीं, मिलते हैं इतने सारे फायदे; जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ
वीआई का प्लान खासकर उन यूज़र्स के लिए अच्छा है जो रात में इंटरनेट चलाते हैं. क्योंकि इसमें नाइट डेटा फ्री मिलता है. वहीं BSNL का 197 रुपये वाला प्लान लंबी वैलेडिटी के लिए सही है. क्योंकि इसमें 54 दिन की सुविधा मिलती है. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कंपेयर करके प्लान चुन सकते हैं.
यह भी पढ़ें: जीविका दीदी बनने के बाद खाते में आएंगे 10 हजार रुपये, आवेदन के लिए कौन से कागज जरूर? यहां जानें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























