एक्सप्लोरर
Palghar की घटना का पापी कौन? | With Sumit Awasthi
पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस मौके पर मौजूद थी मगर कुछ न कर सकी. मारने की वजह? इलाके में एक अफवाह उड़ी थी कि कुछ लोग बच्चों का अपहरण कर उनकी किडनी निकल कर बेच रहे हैं. जब प्रशासन को पता था कि इलाके में अफवाह फैली है तो पहले से कुछ क्यों नहीं किया? चाहे दिल्ली का आनंद विहार हो, मुंबई का बांद्रा या इंदौर का टाटपट्टी इलाका, हमारा सरकारी तंत्र अफवाह के आगे बेबस क्यों हो जाता है?
और देखें
























